मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भीली बोली में तैयार आमंत्रण विमोचन एवं वितरण किया गया
झाबुआ 01 मई, 2024। “आवो वोट दडवे नु तेडु” के माध्यम से मतदान के लिए आमंत्रण भीली बोली में तैयार किया गया। जिसका विमोचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा सामान्य प्रेक्षक श्री वी संपत की उपस्थिति में किया गया। जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत नवाचारों की श्रृंखला में भीली बोली में तैयार निमंत्रण पत्र जुड़ चुका है। इसी के साथ मतदाता जागरूकता के विभिन्न स्टिकरों का विमोचन भी किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने बताया कि भीली बोली मे निमंत्रण देकर प्रत्येक फलिये तक के लोगो को मतदान केन्द्र पर बुलाये जाने के प्रयास जिला स्वीप टीम के माध्यम से किया जा रहा है। जिलेवासियों से जुड़कर मतदान केन्द्र पर पंहुचने के लिए आकर्षित करने की पहल अपनायी गई है। इसी के साथ मतदाता जागरूकता के विभिन्न स्टिकर जब गाडियों, भवनों, अन्य स्थान पर लगाये जाएंगे तो अवश्य ही प्रभाव उत्पन्न करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्थानीय भीली बोली के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की पहुँच सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे है। विमोचन के पश्चात समस्त अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के बैज़ पहनाये गये एवं प्रत्येक व्यक्ति को मतदान केन्द्र पर लाये जाने हेतु स्टिकर का वितरण किया गया। कलेक्टर द्वारा सांकेतिक रूप से कलेक्टर कार्यालय मे जिलेवासी काका को आमंत्रण पत्र देकर मतदान अवश्य करने की अपील की गयी। इसी के साथ हस्ताक्षर अभियान और पुष्प से रंगोली बनाकर मतदान करने की अपील की गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीराजपुर सुश्री प्रियांशी भंवर, संसदीय क्षेत्र के समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, लोक सेवा प्रबंधक श्री संत कुमार चौबे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।