झाबुआ

मेघनगर में दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग, मतदाताओं के लिए चुनाव चर्चा कार्यक्रम आयोजित*

Published

on

*मेघनगर में दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग, मतदाताओं के लिए चुनाव चर्चा कार्यक्रम आयोजितझाबुआ 01 मई, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं (जिला स्वीप नोडल) श्री जितेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मेघनगर के सभाकक्ष में दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग, मतदाताओं के लिए चुनाव चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग एंव बुजुर्ग मतदाताओं का स्वागत किया गया तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया गया तथा उपस्थित मतदाताओं को शपथ तहसीलदार मेघनगर श्री विजेन्द्र कटारे द्वारा दिलवाई गई।इस अवसर पर मुख्यनगर परिषद अधिकारी श्री राहुलसिह वर्मा, बी. आर. सी.श्री महेश सौलंकी, खण्ड पंचायत अधिकारी श्री महेन्द्र भाबर, एम.आर.सी.श्री राजू कटारा, सी.डी.पी.ओ. श्रीमती प्रियंका गमार, बी.सी.एस.बी.एम. श्रीमती रजनी डामोर, ए. डी.ई.ओ. कुमारी युक्ता शर्मा, लेखापाल श्री सज्जनसिह कंठालिया, श्री हरीलाल झाड, जनअभियान परिषद डॉ.रीना मिश्रा, श्रीमती लीला डामोर, जिला स्वीप आईकॉन दिव्यांग श्री कमलेश राठौर, श्री मनोज वसुनिया, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता तथा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending