पेटलावद

पेटलावद में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न*

Published

on





          झाबुआ 02 मई, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं (जिला स्वीप नोडल) श्री जितेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एसडीएम पेटलावद श्री अनिल राठौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी आशा कार्यकर्ता सी एच ओ आदि की स्वीप कार्यक्रम एवं गर्मी से बचाव के उपायों के संबंध में बैठक ली गई। बैठक मे एसडीएम द्वारा निर्देशित किया कि वर्तमान गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने से गर्मी एवं लू के कारण होने वाली संभावित बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी आशा कार्यकर्ता, सीएचओ अपने ग्रामीण क्षेत्र में समुचित उपाय करें तथा गर्मी एवं लू से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी से सभी ग्रामीजनों को अवगत कराएं।
          बैठक में सीईओ जनपद पंचायत राजेश दीक्षित द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित घर-घर संपर्क अभियान के तहत सभी आशा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि वे कल से अपने ग्राम के सभी परिवारों से संपर्क प्रारंभ करते हुए मतदाताओं को पीले चावल देकर 13 मई के मतदान हेतु आमंत्रित करें एवं सम्पर्क किये गए परिवारों की जानकारी निर्धारित प्रारुप की पंजी में भी दर्ज की जावे। यदि किसी परिवार से कोई मतदाता पलायन पर गया हो तो उसके दूरभाष पर भी तत्काल संपर्क कर उसे मतदान से एक दिन पूर्व वापिस आने का आग्रह किया जाए ताकि अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके।
         बीएमओ श्री कटारा ने बैठक में सभी आशा कार्यकर्ता, सीएचओ को अवगत कराया कि वे उपरोक्त स्वीप गतिविधि में घर -घर संपर्क के दौरान मतदाताओं को पीले चावल देकर जागरूक करने एवं आमंत्रित करने के साथ- साथ गर्मी के मौसम मे होने वाली बीमारी की रोकथाम हेतु समझाइश दे एवं आवश्यकता होने पर उन्हें ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध करावें।

Trending