70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने भरा फॉर्म
रतलाम, । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा | योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज दिलाने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने हितग्राहियों के फॉर्म भरने की शुरुआत की। फॉर्म भरने के बाद उसकी रसीद भी हितग्राहियों को दी गई । भाजपा के पांचो मंडल में कार्यकर्ता हितग्राहियों से फॉर्म भरा कर पार्टी कार्यालय पर जमा करेंगे। उसके पश्चात सभी फॉर्म यहां से भोपाल कार्यालय भेजे जाएंगे। जहां से संबंधित कार्यालय में फार्म जाने के बाद उक्त हितग्राहियों के नाम योजना में शामिल किए जाएंगे। फॉर्म भरे जाने के दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सहसंयोजक प्रहलाद राठौड़, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, राकेश परमार, सुबेंद्रसिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।