RATLAM

आबकारी विभाग द्वारा 45 हजार रूपए से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जब्त

Published

on

आबकारी विभाग द्वारा 45 हजार रूपए से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जब्त

रतलाम 03 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है

2 मई को वृत्त प्रभारी परगना श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा रतलाम के ग्राम डेलनपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अवैध मदिरा का संग्रहण करते हुए परमानंद पिता नागूलाल पोरवाल के कब्जे से 06 पेटी देशी मदिरा प्लेन (कुल 300 नग), 06 पेटी पावर कूल बीयर (650 मि.ली.)  के कुल 72 नगपावर कूल कैन (500 मि.ली.) के 92 नग इस प्रकार कुल 146.8 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्त मदिरा की कीमत 45,130 रुपए आंकी गई।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.सी. केरवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री ए.के. दवेश्री चेतन वैदश्री पुष्पराज चौहानमीनाक्षी रेवालेआरक्षक श्री संतोष कुमार नेकाभावना खोड़ेभगवती सोलंकीविक्टोरिया बोरासीश्री बनसिंह अहरेपुष्पा मीणानगर सैनिक श्री बद्रीलाल की सक्रिय भूमिका रही। सहायक आयुक्त आबकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी ने बताया कि आबकारी अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Trending