भारत स्काउट गाइड ‘‘शिवाजी ‘‘पैक’’ ‘‘रानी लक्ष्मीबाई फ्लाक‘‘ का समर शिविर का आयोजन
केशव विद्यापीठ के शिवाजी ‘‘पैक’’ के कब बालकों व ‘‘रानी लक्ष्मीबाई फ्लाक‘‘ का 15 दिवसीय समर शिविर का आयोजन भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष एवं विद्यालय के संचालक श्री ओम प्रकाश शर्मा व संस्था प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक कब बालकों को कबिंग की गतिविधियों तथा बुलबुल की गतिविधियों के साथ संस्कृत, साहित्य, शारीरिक, वाद्य यंत्र बजाना, देश भक्ति गीत तथा अन्य गतिविधियों को सीखाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही चित्रकला, तैराकी, वाद्य यंत्र बजाना, कबिंग के गीत, देशभक्ति गीत, अभिनय कला, कबिंग के खेल आदि कराए जाएंगे। शिविर के प्रथम दिवस का,ॅ नृत्य, विशाल गर्जना, कबिंग के गीत आदि गतिविधियां करवाई गई।
शिविर का सफल संचालन जिला सहसचिव श्री प्रदीप कुमार पंड्îा एवं सहायक कब मास्टर शुभम राव, फ्लाक लिडर रितिका सेठिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।