झाबुआ – अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी राजसमन्द व अणुव्रत समिति झाबुआ के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ में देशी डिप्लोमा कोर्स हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसी क दौरान अणुव्रत समिति के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता को लेकर उपस्थितजनों से 13 मई को होने वाले मतदान में, अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अपील की। साथ ही अणुव्रत समिति सहसंयोजक दीपा गादीया ने उपस्थित जनों को 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान हेतु शपथ भी दिलाई । करीब 125 से अधिक सदस्यों ने मतदान को लेकर शपथ ग्रहण की । श्रीमती गादीया ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा अणु याने छोटे , व्रत याने नियम , छोटे-छोटे नियम का पालन करने वाला ही अणुव्रती कहलाता है । अणुव्रत के नियम जैसे ….में हमेशा ईमानदार रहूंगा , मैं हिंसा नहीं करूंगा , मैं नशा नहीं करूंगा आदि । इस नियमो के पालन को लेकर किसी भी तरह के कोई जाति या धर्म का बंधन नहीं है किसी भी संप्रदाय का व्यक्ति इन नियमों का पालन कर अणुव्रती बन सकता है । कार्यक्रम में विशेष रूप से कृषि विज्ञान केंद्र अंतर्गत परियोजना अधिकारी श्री त्रिवेदी , मालसिंह धारवे उप परियोजना संचालक , भानुप्रिया लावनीया सहायक तकनीकी प्रबंधक, बृजेश कुमार गोठवाल प्रोग्रामर के अलावा तेरापंथ सभा सचिव दीपक चौधरी, पीयूष गादीया, अणुव्रत समिति संयोजक प्रदीप पीपाड़ा, मितेश गादीया आदि उपस्थित थे ।
ग्राम पंचायत वरोढ में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
अणुव्रत समिति द्वारा मतदान को लेकर लगातार जन जागरूकता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में कल्याणपूरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वरोढ के थानदार फलिये में भी समिति के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अणुव्रत समिति संयोजक श्रीमती मंजुलाबेन पीपाडा ने ग्राम वासियों को समझाते हुए कहा कि एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने प्रत्येक वोट की महत्वता प्रकाश डाला तथा समझाते हुए कहा कि पूर्व मे धार में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी एक वोट से हार गया था । इसलिए आप सभी का वोट महत्वपूर्ण है । आप सभी को 13 मई को आवश्यक रूप से मतदान करना है और बिना किसी डर और लालच के ईमानदारी पूर्वक मतदान करना है ।