RATLAM

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की **महिला कार्य** द्वारा मेहंदी प्रशिक्षण दिया गया

Published

on

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की **महिला कार्य** द्वारा मेहंदी प्रशिक्षण दिया गया

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की महिला कार्य विभाग द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय मेहंदी प्रशिक्षण न्यास की श्रीमती वन्दना नायर एवं श्रीमती अंबिका टवली के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में लगभग 40 से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा सहभागीता की गई।

न्यास की श्रीमती नायर ने बताया कि आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत महिलाओं एवं छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते है उन्हीं मे से एक मेहंदी प्रशिक्षण है। आज के दौर में शादी अथवा अन्य कोई भी समारोह हो उसमें मेहंदी लगाने तथा टेटु बनवाने का प्रचलन काफी अधिक है। मेहंदी प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर महिलाएं विभिन्न प्रकार के समारोह में अपने इस हुनर का उपयोग कर अपना व अपने परिवार की आजीविका चला सकती है।

उक्त प्रशिक्षण शारदा समूह के संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में प्रशिक्षार्थियों को शिक्षिका गायत्री बावने एवं ईशा असदेवा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Trending