मतदान के पूर्व तथा पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए कार्मिक नियोजित
रतलाम /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दिवस पर मतदान के पूर्व तथा उसके पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए विधानसभा वार कार्मिकों का नियोजन किया है।
जिन कार्मिकों का नियोजन किया है उनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में प्रोफेसर लक्ष्मण परवाल, प्रोफेसर दिनेश जाधव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए प्रोफेसर अभय पाठक, प्रोफेसर दिनेश बोरासी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के लिए प्रोफेसर आर.पी पाटीदार, प्रोफेसर अशोक रावत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए प्रोफेसर बी.एस किराड, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के लिए प्रोफेसर संजय सिंह सोलंकी तथा प्रोफेसर गणेश राठौड़ को नियोजित किया है।
कार्मिकों को जिन कार्यों के लिए नियोजित किया गया है उसके अंतर्गत मतदान से 90 मिनट पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न होगी, तत्पश्चात प्रातः 7ः00 से शाम 6ः00 बजे तक मतदान होगा । मॉक पोल तथा मतदान की प्रक्रिया के दौरान यदि किसी मतदान केंद्र की ईवीएम, वीवीपेट खराबी की सूचना प्राप्त होती है तो उस मतदान केंद्र पर रुकावट को दुरुस्त करने के लिए तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों द्वारा सामग्रियों की प्राप्ति के दौरान आयोग के निर्देश अनुसार सील्ड मशीनों, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र, लेखा पीएस 05, जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम के प्रेषण हेतु सीईओ पोल 03, पीठासीन अधिकारी की रिटर्निंग अधिकारी को सोपी जाने वाली रिपोर्ट, मॉक पोल में प्राप्त मतदान पर्चियां, काले लिफाफे में सील्ड किया गया डिब्बा, माकपोल रिपोर्ट, पीठासीन अधिकारी की घोषणाएं, एपिक वोटर टर्न आउट रिपोर्ट, विजिट शीट तथा अन्य सुसंगत दस्तावेजों का परीक्षण कार्य किया जाना है अतः उपरोक्त कार्यो के लिए कार्मिकों का नियोजन किया गया है।
तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्य पुस्तक मेले का आयोजन 7 मई से
रतलाम /कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रतलाम में 7 मई से तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्यपुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड पर आयोजित होने वाले पाठ्य पुस्तक मेले के माध्यम से नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ में क्रय की जाने वाली पाठ्य पुस्तकों, कापी स्टेशनरी तथा स्कूल यूनिफॉर्म अभिभावकों को उचित मूल्य पर सुलभ कराया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन प्रात 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित होने वाले पाठ्यपुस्तक मेले में अभिभावक, विद्यार्थी, अशासकीय विद्यालयों की सभी कक्षाओं की पाठ्य पुस्तक, कॉपी, स्टेशनरी एवं गणवेश उचित मूल्य पर क्रय कर सकेंगे।
लोकसभा निर्वाचन-2024
मतदाता 13 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान
रतलाम/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण में 9 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।
यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान जरूर करने का आग्रह किया है।