RATLAM

 मतदान के पूर्व तथा पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए कार्मिक नियोजित***तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्य पुस्तक मेले का आयोजन 7 मई से****लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदाता 13 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान****

Published

on

 मतदान के पूर्व तथा पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए कार्मिक नियोजित

रतलाम /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दिवस पर मतदान के पूर्व तथा उसके पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए विधानसभा वार कार्मिकों का नियोजन किया है।

जिन कार्मिकों का नियोजन किया है उनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में प्रोफेसर लक्ष्मण परवालप्रोफेसर दिनेश जाधवविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए प्रोफेसर अभय पाठकप्रोफेसर दिनेश बोरासीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के लिए प्रोफेसर आर.पी पाटीदारप्रोफेसर अशोक रावतविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए प्रोफेसर बी.एस किराडविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के लिए प्रोफेसर संजय सिंह सोलंकी तथा प्रोफेसर गणेश राठौड़ को नियोजित किया है।

कार्मिकों को जिन कार्यों के लिए नियोजित किया गया है उसके अंतर्गत मतदान से 90 मिनट पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न होगीतत्पश्चात प्रातः 700 से शाम 600 बजे तक मतदान होगा । मॉक पोल तथा मतदान की प्रक्रिया के दौरान यदि किसी मतदान केंद्र की ईवीएमवीवीपेट खराबी की सूचना प्राप्त होती है तो उस मतदान केंद्र पर रुकावट को दुरुस्त करने के लिए तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों द्वारा सामग्रियों की प्राप्ति के दौरान आयोग के निर्देश अनुसार सील्ड मशीनोंपीठासीन अधिकारी की डायरीमतपत्रलेखा पीएस 05, जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम के प्रेषण हेतु सीईओ पोल 03, पीठासीन अधिकारी की रिटर्निंग अधिकारी को सोपी जाने वाली रिपोर्टमॉक पोल में प्राप्त मतदान पर्चियांकाले लिफाफे में सील्ड किया गया डिब्बामाकपोल रिपोर्टपीठासीन अधिकारी की घोषणाएंएपिक वोटर टर्न आउट रिपोर्टविजिट शीट तथा अन्य सुसंगत दस्तावेजों का परीक्षण कार्य किया जाना है अतः उपरोक्त कार्यो के लिए कार्मिकों का नियोजन किया गया है।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्य पुस्तक मेले का आयोजन 7 मई से

रतलाम /कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रतलाम में 7 मई से तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्यपुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड पर आयोजित होने वाले पाठ्य पुस्तक मेले के माध्यम से नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ में क्रय की जाने वाली पाठ्य पुस्तकोंकापी स्टेशनरी तथा स्कूल यूनिफॉर्म अभिभावकों को उचित मूल्य पर सुलभ कराया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन प्रात 1000 बजे से दोपहर 200 बजे तक आयोजित होने वाले पाठ्यपुस्तक मेले में अभिभावकविद्यार्थीअशासकीय विद्यालयों की सभी कक्षाओं की पाठ्य पुस्तककॉपीस्टेशनरी एवं गणवेश उचित मूल्य पर क्रय कर सकेंगे।

लोकसभा निर्वाचन-2024

मतदाता 13 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान

रतलाम/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण में 9 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नामपताक्रमांकनिर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। 

श्री राजन ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हैतो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे। 

यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज

फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्डआधार कार्डपैन कार्डदिव्यांग यूनिक आईडी कार्डड्राइविंग लाइसेंसमनरेगा जॉब कार्डपेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)पासपोर्टपासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी)फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)सांसदविधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्रएनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्डस्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान जरूर करने का आग्रह किया है।

Trending