अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने ली यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के अधिकारीयों की बैठक , मौजूद नहीं रहने पर उप यंत्री को कारण बताओ नोटिस थमाया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी होने के कारण कई जगह से जल प्रदाय न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस संदर्भ में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्ष्ता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम अलीराजपुर के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान , ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस आर मेड़ा एवं जीएम जल निगम श्री कुलदीप सिंह  अलीराजपुर उपस्थित थें , इस दौरान ईई श्री मेडा ने कलेक्टर डॉ बेडेकर को अवगत कराया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही समस्त 156 योजना की समीक्षा की । इसमें से 65 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है 61 प्रगतिशील एवं शेष 30 पर टेस्टिंग का कार्य चल रहा है , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने एवं गर्मी के कारण गिरते जल स्तर को देखते हुए ग्रामीणों को पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि कोई भी परिवार को पेयजल के पानी के लिए परेशान न होना पडे । उन्होने इस बैठक के दौरान ही हरसवाट के ग्राम के ग्रामीणों से फोन पर चर्चा कर पेयजल के स्रोतों की जानकारी ली , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जल निगम के कार्यो की समीक्षा भी की । उन्होने बताया कि आगामी दिनों में वह स्वयं ककराना में निर्माण हीन इनटेक वैल का निरीक्षण करेंगे । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बैठक से अनुपस्थित होने पर पांच उप यंत्री को कारण बताओं सूचना पत्र देने के निर्देश दिए । इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं उप यंत्री उपस्थित थे ।

Trending