चीन के द्वारा गलवान घाटी मे कायराना हरकत के विरोध में सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा चीन के राष्ट्रपति की अर्थी लेकर निकले और पुतला दहन किया और चाइना सामान का विरोध किया |
झाबुआ- सकल व्यापारी संगठन एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर गलवान घाटी पर चीन के द्वारा की गई कायराना हरकत के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं चाइनिस सामान की अर्थी राजवाड़ा चौक से निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई पुनः राजवाड़ा चौक पर समाप्त हुई ,जहां पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया एवं चाइनीस सामान का बहिष्कार किया गया |
सुबह करीब 10:00 बजे सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर के नेतृत्व में सकल व्यापारी संघ के सदस्य राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अर्थी लेकर शहर के राधा कृष्ण मार्ग, छतरी चौक, चंद्रशेखर आजाद मार्ग , से होकर पुनः राजवाड़ा चौक पर आए | सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यापारी संघ के सदस्य इस अर्थी को शहर के मुख्य मार्गो से लेकर निकले व नारे लगाते हुए -….स्वदेशी अपनाओ भारत बचाओ…… चाइना तेरी तानाशाही नहीं चलेगी …नहीं चलेगी…….. आदि नारे लगाते हुए …. संदेश देते हुए निकले कि अब हमें चाइना सामान के क्रय विक्रय और उपयोग नहीं करना है हमें भारत में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करना है और चाइना के सामानों का बहिष्कार करना है | यह अर्थी लेकर संघ के सदस्य पुन: राजवाड़ा चौक पधारे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ,के पुतले का दहन किया एवं *गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी| सकल व्यापारी संघ के सदस्यों ने पुतला दहन पश्चात एक साथ एक सुर में चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ ली |समस्त व्यापारी साथियों नागरिक बंधुओं एवं नगर के समस्त सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में जमकर चाइना विरोधी नारे लगाए एवं चाइना के सामान न खरीदने की शपथ ली |