झाबुआ

*मशाल रैली से मतदाताओं को किया मतदान के लिए जागरूक*

Published

on


जिले के रामा विकासखंड में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मशाल रैली का आयोजन किया गया! इस रैली की शुरुआत कालीदेवी थाना परिसर से मशाल जलाकर की गयी! यह रैली थाना परिसर से होते हुए जनपद कार्यालय से मुख्य बाजार तक पहुंची!इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नारे भी लगाए और आने वाली 13 तारीख को मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया!इस रैली के दौरान जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र चौहान सर,जनपद सीईओ संगीता गुण्डिया मेडम,तहसीलदार साहब रामा,थाना प्रभारी कालीदेवी,बीईओ आशा कुरैशी,बीएमओ शैलेश बबेरिया,बाबू लाल बारिया जनपद पंचायत रामा पीसीओ जनपद,आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक आशा शर्मा,ब्लॉक समन्वयक महावीर पारीक,मुकेश कुमार,सहायक ब्लॉक प्रबंधक धर्मेंद्र चौंगड़,रेनू ठाकुर,रजिला निनामा,बीटीसी ज्योति सेन, पेसा एक्ट ब्लॉक समन्यवक विजु मावी सहित जनपद स्तरीय सभी विभागीय  कर्मचारी और आजीविका मिशन से जुडी महिलाओ समस्त सचिव रोजगार सहायक एवं समस्त पेसा मोबिलाईजर,समस्त कोटवार ने मशाल रैली में भाग लिया!

Trending