झाबुआ

*स्वीप कार्यक्रम-रैली से मतदाताओं को किया मतदान के लिए जागरूक*

Published

on

जिले के रामा विकासखंड में कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जनपद स्तरीय कर्मचारीयो द्वारा रैली का आयोजन किया गया! इस रैली की शुरुआत जनपद परिसर रामा से मांदल ढ़ोल के साथ की गयी! यह रैली जनपद कार्यालय से मुख्य बाजार तक पहुंची!इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नारे भी लगाए और आने वाली 13 तारीख को मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया!इस रैली से पूर्व जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र चौहान और एसडीएम द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं का माला पहनाकर स्वागत किया!इस रैली के दौरान जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र चौहान, अतिरिक्त सीईओ दिनेश वर्मा,एसडीएम सर,जनपद सीईओ संगीता गुण्डिया मेडम,एडीओ वास्केला सर,बीएमओ शैलेश बबेरिया,बाबू लाल बारिया जनपद,आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक आशा शर्मा,ब्लॉक समन्वयक महावीर पारीक,मुकेश कुमार,सहायक ब्लॉक प्रबंधक धर्मेंद्र चौंगड़,रेनू ठाकुर,रजिला निनामा,बीटीसी ज्योति सेन,पैसा एक्ट बीसी विजु मावि,महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर किरण भाबर,संगीता भाबर, बीएलओ रेणु कछावा सहित जनपद स्तरीय कर्मचारी,सचिव,सहायक सचिव,जीआरएस,कोटवाल और आजीविका मिशन से जुडी महिलाओ के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों के पुरुष मतदाताओं ने रैली में भाग लिया!

Trending