झाबुआ

भारत के तीन नए कानून के लिए अधिवक्ताओं की कार्यशाला सम्पन्न

Published

on

नीलेश जैन व मयूरी धानक थांदला इकाई अध्यक्ष मनोनीत

झाबुआ (वत्सल आचार्य)| अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत जिला इकाई द्वारा बाड़कुआं स्थित निजी गार्डन में स्टडी सर्किल भारत में तीनों नए कानून के मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश द्वय जी.डी. सक्सेना एवं न्यायाधीश आई. एस.श्रीवास्तव व अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि ने तीनों कानूनों पर विस्तृत प्रकाश डाला। संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए अंचल के प्रतीक तीर-कमान, गोफन व झुरडी भेंट की। कार्यशाला में लगभग 16 जिलों के 400 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता परिषद झाबुआ इकाई के जिला अध्यक्ष दिनेश सक्सेना, जिला महामंत्री सौरभ सोनी, प्रांत मंत्री मुकुल सक्सेना, उमंग सक्सेना, स्वप्निल सक्सेना, सौरभ सक्सेना, लोकेंद्र बिलवाल, बीएल सोनी, उत्तम जैन, कृष्ण लाल शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत मध्यप्रदेश प्रदेश संगठन जिला झाबुआ संगठन की अनुशंसा पर थांदला इकाई के अध्यक्ष पद के लिए नीलेश जैन, उपाध्यक्ष संजय सिंह पंजल, महामंत्री सुरेश बैरागी एवम महिला इकाई अध्यक्ष के लिए एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक को मनोनीत किया गया। जिसपर उपस्थित परिषद ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनका भी सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ सोनी ने व आभार राजेश यादव ने व्यक्त किया।

Trending