अलीराजपुर

अलीराजपुर – लोकतंत्र के महापर्व में जिलेवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फाइनल रिपोर्ट

अलीराजपुर – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले की अलीराजपुर विधानसभा क्रमांक 191 एवं जोबट विधानसभा क्रमांक 192 में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में मतदान समाप्त होने के बाद कुल मतदान 66.77 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 में 91 हजार 3 सौ 10 पुरुष मतदाता एवं 86 हजार 8 सौ 86 महिला मतदाताओं कुल 1 लाख 78 हजार 1 सौ 96 अर्थात  68.66 प्रतिशत तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 में 1 लाख 76 पुरुष मतदाता एवं 91 हजार 7 सौ 33 महिला मतदाताओं कुल 1 लाख 91 हजार 8 सौ 09 अर्थात 65.04 प्रतिशत रहा । इस प्रकार जिले में 67.60 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने एवं 62.14 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया , जिले का कुल मतदान 3 लाख 70 हजार 05 रहा , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के 50 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अलीराजपुर, चांदपुर, अकोला, जोबट, खट्टाली, रजावट आदि स्थानों के मतदान केंद्रों पर हो रहे शांतिपूर्ण मतदान का निरीक्षण किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान केन्द्रो पर प्रातः से ही लंबी कतारे देखने को मिली जो भीषण गर्मी में भी कम नही हुई ,  इस दौरान महिलाओं , वृद्धजनों , फर्स्ट टाइम युवा वोटर , दिव्यांग आदि ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार पंचायत सचिव , सहायक सचिव , कोटवार , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मोबिलाइजर फलिये वार जाकर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील आखरी घंटे तक की , कलेक्टर सभा कक्ष में बनाए गए कम्यूनिकेशन सेंटर एवं कन्ट्रोल रूम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने वेबकास्टिंग , सीसीटीवी के माध्यम से समस्त  मतदान केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग की , जिले के द्वय सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री तपीस पांडे एवं श्री विरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा दोनो विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाता सुविधाओं का जायजा लिया एवं मतदान के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश राजस्व एवं पुलिस बल के संबंधित अधिकारियों को  दिए , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 3 हजार 5 सौ से अधिक मतदान कर्मियों ने जिले के 610 मतदान केन्द्रो पर मतदान की प्रक्रिया का सफल क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाई । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पुलिस हमले की प्रशंसा भी की उन्होने बताया कि पुलिस दल द्वारा सतत निगरानी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने का अपना योगदान दिया ।

Trending