झाबुआ – मध्य प्रदेश शासन द्वारा खुले में मांस मटन विक्रय को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे । जिसके तहत बिना लाइसेंस खुले में मांस मटन विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया था । आदेश के तहत बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों पर जांच व कारवाई की जाना चाहिए । लेकिन इन आदेशों का पालन कहां तक हुआ है इसकी सच्चाई, तो शहर में दर्जनों दुकानें बिना लाइसेंस के खुले में लगातार मांस मटन विक्रय कर रही है लेकिन प्रशासन मौन है । इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 4 के रहवासीयो ने वार्ड में संचालित मटन दुकान से हो रही गंदगी से परेशान होकर कर , कई बार शिकायत भी की , लेकिन अब तक यह दुकान खुलेआम बिना लाइसेंस के मटन विक्रय कर रही है ।
वार्ड क्रमांक के 4 के रहवासी श्रीमती अनिता पति दिनेश राठौर ,तेजा भाई पति भागीरथ धोबी , हेमेंद्र आदि वार्ड वासियों ने बताया कि शहर के रहवासी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 में कई परिवार निवासरत है तथा इस क्षेत्र रोहिदास मार्ग में बिना लाइसेंस के खुलेआम मांस मटन विक्रय लगातार किया जा रहा है और गंदगी फैलाई जा रही है वार्डवासियो ने बताया कि कसाई लोगों द्वारा मटन की दुकान खुलेआम संचालित की जा रही है जहां पर मुर्ग- मुर्गी ,बकरा और अन्य जानवरों को काटा जाता है तथा खराब मटन को और काटने पर जो खून आदि अपव्यय बच रहा है उस गंदगी को वे लोग नाली में बहा रहे हैं शाम होते ही नालियों में लाल पानी बहता हुआ आपको साफ तौर पर नजर आएगा । जो इन जानवरों के काटने पर खून निकल रहा व अपव्यय बच रहा है वह बहाया जाता है जिससे इस क्षेत्र में इस गंदगी से बदबू दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तथा इस गंदगी और बदबू से वार्डवासी लगातार परेशान हो रहे हैं और अब तो सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही है । तथा इस तरह के खुले में मांस मटन संचालित होने से हमारे बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वार्डवासियों का यह भी कहना है कि हमने कई बार इन कसाई लोगों को मटन बेचने और गंदगी नहीं करने के लिए निवेदन भी किया । लेकिन उल्टे इनके द्वारा हमारे साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया व गाली गलौज भी की । एक रहवासी का यह भी कहना है कि मेरा मकान इस मटन दुकान के पीछे की ओर है लेकिन दिन भर गंदगी और बदबू से , मेरा स्वयं का निजी मकान छोड़कर , मुझे किराए के मकान में रहना पड़ रहा है । इस क्षेत्र में मटन दुकान होने से ग्रामीण क्षेत्र से व अन्य लोग वाहनो से यहां पर आते हैं और कई बार वाहनों के कारण जाम भी लगता है । वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि हमने इसकी लिखित शिकायत पूर्व में कई बार नगर पालिका प्रशासन को की है और वार्ड पार्षद को भी की है वही बिना लाइसेंस के मांस मटन विक्रय को लेकर जनसुनवाई में भी आवेदन 6 फरवरी को दिया गया था । लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही देखने को नहीं मिली । हर बार हमें आश्वासन देकर भेज दिया जाता है । एकाध बार कारवाई भी हुई , तब इस मटन संचालक द्वारा एक-दो दिन के लिए बंद किया था लेकिन फिर पुन: यह व्यवसाय शुरू हुआ । खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि रोहिदास मार्ग में मांस मटन विक्रेता द्वारा नपा द्बारा जारी एनऒसी नहीं दी गई है । इसलिए अभी लाइसेंस जारी नहीं हुआ है । वही नपा प्रभारी सीएमओ का कहना है कि जल्द ही टीम गठित कर कारवाई की जावेगी । वार्ड रहवासी इस मटन दुकान और मांस विक्रय को लेकर पूर्ण रूप से त्रस्त हो चुके हैं और उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है । क्या शासन प्रशासन , बिना लाइसेंस के खुले में मांस मटन विक्रय को लेकर वार्ड वासियों को हो रही समस्या और परेशानी को ध्यान में रखते हुए , कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह वार्डवासी गंदगी और बदबू से परेशान होते रहेंगे…..?
उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर , जल्द ही टीम गठित कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
संजय पाटीदार, प्रभारी सीएमओ, नपा , झाबुआ ।
रोहिदास मार्ग में मांस विक्रेता द्बारा नगरपालिका से एनओसी प्राप्त नही की है इसलिए लाइसेंस जारी नहीं हुआ है ।