थांदला (वत्सल आचार्य) सेवाभारती थांदला द्वारा संचालित बाल शिक्षा केंद्र संत रविदास बस्ती में संचालित होती है। थांदला में की कुल 3 बस्तियों में से एक बस्ती शिक्षा केंद्र पिछले 3 माह से प्रारंभ हुआ है।श्री मति कमला निनामा दीदी यह केंद्र चलाती है। आज थांदला के प्रक्यात समाजसेवी दिनेश जी सोलंकी,शांतिलाल जी सोलंकी ने अपने माता पिता की 52 वी विवाह वर्षगांठ की यादगार बनाते हुए केंद्र पर पहुंच कर बच्चो को मिठाई आइसक्रीम वितरित की एवं मंगल निधि के रूप मे 1100/- रूपए की राशि प्रकल्प को भेट की। इस केन्द्र पर बच्चे धर्म के ज्ञान के साथ पढ़ाई, शिष्टाचार एवम विभिन्न प्रकार के हुनर भी सीखते है। सेवा भारती थांदला ने भी बधाई ऐसे समाज सेवी पुत्रो के माता पिता को इस अवसर पर बधाई प्रेषित करते हुए समाज से अपील की है कि आप सभी अपने परिवार के मंगल कार्यो मे समाज मे चल रहे सेवा प्रकल्प से मंगल निधि (स्वेच्छानुसार्) देकर अथवा मोक्ष निधि के माध्यम से पुनीत कार्य मे सहभागी बने। उक्त जानकारी जितेंद्र राठौर सचिव सेवा भारती समिति झाबुआ द्वारा दी जाकर सोलंकी परिवार का आभार व्यक्त किया।