झाबुआ

समर कैंप

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/VID-20240515-WA0036.mp4



  दिनांक 15-05-2024 को  पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वागीण विकास हेेतु  समर कैंप  का शुभारंभ किया गया। समर कैंप दिनांक15.05.2024 से दिनांक 15.06.2024 तक चलेगा।

              समर कैंप में आउटडोर गतिविधि के रूप में  फुटबॉल, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स, हॉर्स राइडिंग,वॉलीबॉल, स्केटिंग, हर्डल रेस का प्रशिक्षण  अनुभवी स्पोर्ट्स शिक्षक द्वारा  निशुल्क दिया जावेगा साथ ही इंडोर गतिविधि में पेपर क्रॉफ्ट, मेहंदी  और फिजिकल फिटनेस हेतु योगा और जुंबा डांस, डांस आदि  गतिविधियों का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ में किया जा रहा हैं ।
  इस कैंप के शुभारंभ पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेम लाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय, थाना प्रभारी झाबुआ  निरी. श्री राजू सिंह बघेल, थाना प्रभारी कालीदेवी निरी. श्री दिनेश शर्मा सहित खेल अधिकारी श्री विजय सलामे भी  उपस्थित रहे।
                        
                  इस अवसर पर पुलिस परिवार के लगभग 200 बच्चे एवं 30 महिलाए भी कैंप के शुभारंभ में शामिल हुए।

Trending