झाबुआ

पुलिस प्रशासन अवैध मांस कारोबारी के  सामने नतमस्तक मुख्य मन्त्री के आदेश का मखौल उडाते

Published

on


झाबुआ : अवैध मांस कारोबारी पर कार्यवाही करने पहुचे नगर पालिका टीम के साथ विवाद, सीएमओ सहित नपा कर्मचारियो को अवैध मांस जब्त करने से रोका, नपा टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की का आरोप, सीएमओ झाबुआ के लिखित आवेदन पर कोतवाली पुलिस में मटन कारोबारी के लिखाफ दर्ज हो रहा आपराधिक प्रकरण, मांस कारोबार को लेकर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं करा पा रहा पालन।

मुख्य मन्त्री के आदेश का पालन करवाने  मै असमर्थ नजर आ  रही है एक  अवैध मटन कारोबारी ने नाम नही बताने कि बात पर बताया की  महीने बन्दी के चलते पुलिस कुछ नही कर सकती है और इनकी आये दिन की पार्टी का मटन भी हम देते है

वही सुप्रीम कोर्ट का आदेश है डी.जे बन्द होने चाहिए परन्तु एक शादी के 3000 हजार रुपए  मिलते है यह बात डी.जे मालिक ने बताया पुरे जिले भर मै यही बन्दी चल रही है

Trending