देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 20 से 25 तक चेन्नई यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की दो खिलाड़ी भाग लेंगी। आदर्श कॉलेज झाबुआ की छात्रा प्रियंका बारिया 52 किलोग्राम वर्ग में और स्वीटी भूरिया 84 किलोग्राम वर्ग में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ये बेटियां जय बजरंग व्यायाम शाला मे अपना अभ्यास करती है यह चैंपियनशिप देशभर से पावरलिफ्टिंग के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को एकत्रित करेगी और उन्हें अवसर प्रदान करेगी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह ने बताया राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपई सर के मार्गदर्शन में व्यायाम शाला मे विभिन्न खेलो मे खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इन दोनों खिलाडी की तेय्यारी करवाई गई जिस से अब ये सभी को चुनौती देकर अपना दम खम दिखाएंगी। ग्रामीण अंचल की बेटीया जीत की तैयारी की ओर अग्रसर है। खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए शक्तियुवा मंडल , सामाजिक महासंघ , व्यापारी संघ, खेल विभाग , खेल संगठन द्वारा बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गई। उपरोक्त जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।