सुपर 60 – नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भारतीय स्त्री शक्ति के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
झाबुआ – भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा अपने संगठन के स्थापना दिवस केउपलक्ष्य में 60 वर्ष की महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मॉत्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में किया गया जिसमें बी.पी , शुगर, वेट, हड्डीरोग,नेत्र परीक्षण, हीमोग्लोबिन जैसे रोगों का परीक्षण हुआ । स्वास्थ्य परीक्षणमें आम्बाखोदरा, बिलीडोज, चारोलीपाडा, मोजीपाडा के साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को जांच के उपरान्त् आवश्यकतानुसार दवाईयांव चश्में भी दिए गए। कार्यक्रम का उदद्याटन नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉएल.एस. राठौर द्वारा किया गया उनके साथ राजीव परमार ( अर्थोपेडिक ),दिनेश अग्रवाल (नेत्र चिकित्सक) एवं पेथोलॉजी की जांच, जिले की टीम केनिर्देशानुसार हुआ ।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय स्त्रीर के कार्यकारिणी सदस्य अर्चनासिसोदिया, वंदना जोशी, अंजु शर्मा, लता देवल, रेणु कछावा, कीर्ति गोढ, पूजामाथुर, किरण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मॉ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंगकी छात्राओं एव स्टॉफ, अंबिका टवली, डॉ कंचन चौहान, दीपशिखा तिवारी कासहयोग रहा।