अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस परिवार के बच्चों के लिये रक्षित केन्द्र अलीराजपुर अंतर्गत पुलिस नियंत्रण कक्ष के परेड ग्राउण्ड मे दिनांक 05 मई 05 जून तक स्पोर्टस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है , उक्त समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों को स्पोर्टस कैंप में सम्मिलित होनें हेतु रजिस्टेशन कराया गया है, जिसमें अबतक 05 से 18 वर्ष तक के करीबन 120 बच्चों के द्वारा रजिस्टेशन कराया गया है। आयोजित समर कैंप के दौरान बच्चों को योगा, एथलेटिक्स, जूबा, पेटिंग, बॉक्सिग, ऑर्ट एण्ड क्राफट, बॉलीवॉल, सिंगिग एवं डान्स संबंधित विषय विशेषज्ञों के द्वारा सिखाया जा रहा है , पुलिस अधीक्षक श्री व्यास के द्वारा बताया गया कि समर कैंप की खेल गतिविधियों को मौके पर जाकर देखा गया तथा समर कैंप के एक्सपर्ट से परिचय प्राप्त कर, बच्चों से भी खेल गतिविधियों को लेकर चर्चा कर उनकी जिज्ञासा को जाना गया तथा खेल गतिविधियों में किसी भी प्रकार की पानी इत्यादि की असुविधा बच्चों को न होनें पाये इस हेतु भी रक्षित केन्द्र के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये , आयोजित समर कैंप मे पेटिंग/डाईंग अनुभूति, डान्स खुशबु जैन तथा ज्यौति राजपुत व नवीन के द्वारा खेल से संबंधित गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त समर कैंप का आयोजन रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा के पर्यवेक्षण में सूबेदार सुभाष सतपाडिया, आर अवधेश, मआर रीना एवं रंजना की टीम के द्वारा सुचारू रूप से करवाया जा रहा है ।