झाबुआ

आओ पता लगाए- विद्युत विभाग में वह कौन दलाल / कर्मचारी है जो नवीन मीटर कनेक्शन के नाम पर ₹ 10000 की मांग कर रहा है…….?

Published

on

झाबुआ – लोकसभा  चुनाव के बाद ही लाइट की लुकाछिपी के साथ,  वर्तमान में बिजली बिलों के करंट से आमजन परेशान हो रहे हैं और विभाग के चक्कर भी लगा रहे हैं । वहीं विद्युत मंडल में नवीन मीटर कनेक्शन के नाम पर दलाल / कर्मचारी द्वारा नवीन कनेक्शन के नाम पर 5 से 10 हजार रुपए राशि की मांग की जा रही है और राशि नहीं देने पर नवीन लाईट कनेक्शन भी नहीं दिया जा रहा है ।

विद्युत विभाग की मनमानी कार्यशैली का दौर जारी है जहां विभाग द्वारा इस भीषण गर्मी में भी लाइट कटौती की जा रही है वहीं बिजली बिल अधिक आने  के कारण भी उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं साथ ही साथ विद्युत विभाग द्बारा नवीन मीटर कनेक्शन (आफलाईन ) को लेकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है । विद्युत विभाग द्वारा नवीन मीटर कनेक्शन लेने पर नए-नए नियमों का हवाला देकर उपभोक्ताओं को उसमें उलझाया जाता है उपभोक्ता जब उन नियमों की पूर्ति करता है तो विभाग द्वारा साइड वेरीफिकेशन किया जाता है और साइड वेरीफिकेशन होने के बाद दलाल / कर्मचारी द्वारा नवीन मीटर कनेक्शन के नाम पर ₹ 5000-10000 राशि की मांग की जाती है और दलाल / कर्मचारी द्वारा साहब को राशि देने की बात कही जाती है प्रश्न यह है कि साहब कौन है । यदि नियम अनुसार आवेदन करने के बाद भी यदि दलाल / कर्मचारी द्वारा मांगी गई राशि नहीं दी जाती है तो उपभोक्ता को किसी नए नियम के तहत , फाइल पेंडिंग में डाल दी जाती है और जब तक यह राशि नहीं मिलती है तब तक वह फाइल पेंडिंग में ही पड़ी रहती है कई बार यह फाइल पेंडिंग में होते-होते महीनों गुजर जाते हैं और उपभोक्ता विद्युत विभाग के चक्कर ही काटता रहता है । वहीं विभाग में संपर्क करने पर अधिकारी द्वारा टालमटोल किया जाता है । विद्युत मंडल में इस तरह की पेंडीग फाइलों की लिस्ट देखी जाए , तो एक लंबी लिस्ट देखने को भी मिल सकती है । वही एक आवेदक ने बताया कि उन्होंने जब नवीन मीटर कनेक्शन को लेकर आवेदन किया और लाइनमैन द्वारा साइड वेरिफिकेशन करने के बाद ,नवीन मीटर लगाने हेतु दलाल द्वारा राशि की मांग की गई और राशि नहीं देने पर मीटर नहीं लगाने की बात कही ।  तब उन्होंने विभाग के जेई से संपर्क किया , तो उन्होंने सीधे जवाब नहीं दिया और कहा कि अब मैं साइड वेरिफिकेशन करूंगा । इस संबंध में हमने एमपीईबी के एसी डी.एस.चौहान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आप ऑनलाइन नवीन मीटर कनेक्शन हेतु आवेदन करें, नियम अनुसार शासकीय राशि जमा करने के बाद , किसी भी प्रकार की कोई अन्य राशि न दे ।

Trending