RATLAM

कलेक्टर श्री बाथम ने नाले तथा तालाबों का निरीक्षण किया****सीएम राइज विनोबा स्कूल लाइट हाउस घोषित हुआ

Published

on

कलेक्टर श्री बाथम ने नाले तथा तालाबों का निरीक्षण किया

रतलाम 18 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को शहर में तालाबों तथा नाले का निरीक्षण किया। वर्षा के दृष्टिगत नाला निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट को निर्देशित किया कि नालों की व्यवस्थित सफाई कराई जाए। नागरिकों की परेशानी दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ नालों के सुधार हेतु योजना बनाई जाए। कलेक्टर द्वारा निगम आयुक्त को शहर के सभी नालों के सुधार तथा उनसे संबंधित अन्य कार्यों हेतु योजना बनाकर कार्य तत्कार प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री बाथम ने शहर के हनुमान ताल का निरीक्षण किया। साथ में मौजूद कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास द्वारा हनुमान ताल पर शासन की योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों तथा टेंडर की स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा शहर के सुतारों का वास पहुंचकर बहते नाले का निरीक्षण किया गयाकलेक्टर ने गंदगी के दृष्टिगत नाले की व्यवस्थित सफाई करने के निर्देश दिए।

शहर के अमृतसागर तालाब का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां जलकुंभी के फैलाव को देखते हुए निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जलकुंभी की सफाई के लिए एक मशीन पर्याप्त नहीं है दो मशीनों द्वारा सफाई करवाई जाए। वर्तमान में चल रही मशीन अपेक्षित गति से सफाई नहीं कर पा रही है। मशीन के कार्य की तुलना में जलकुंभी तेजी से फैल रही है इसलिए दो मशीनों से कार्य लिया जाना आवश्यक है। इस तालाब के सामने रोड के पार पड़ी गंदगी तथा कचरे को भी हटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कलेक्टर ने निगम द्वारा शहर के कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा कचरा पृथक्कीकरण तथा प्लास्टिक कचरे से गत्ता निर्माण का निरीक्षण किया गया। इसी परिसर में श्वानों की नसबंदी हेतु संचालित यूनिट का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। इस दौरान निगम के कार्यपालन सहायक यंत्री श्री श्याम सोनीउपयंत्री श्री राजेश पाटीदार आदि उपस्थित थे।

सीएम राइज विनोबा स्कूल लाइट हाउस घोषित हुआ

रतलाम 18 मई 2024/  रतलाम नगर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाइट हाउस के रूप में चिन्हित करके अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया है। विगत दिवस भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण सुश्री शिल्पा गुप्ता ने विद्यालय के उपप्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौर और प्रधान अध्यापिका सीमा चौहान को लाइट हाउस का स्मृति चिन्ह भेंट किया। म.प्र. के 274 सीएम राइज स्कूल्स में से कुछ पैरामीटर्स के आधार पर 68 विद्यालय लाइट हाउस के रूप में चयन किये गए है।

विद्यालय की प्राचार्य सुश्री संध्या वोरा के अनुसार लाइट हाउस विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता और निरंतरता की श्रेष्ठ शिक्षण परम्परा को अन्य विद्यालयों तक भी ले जाया जाएगा। उपप्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय में आने वाले समय में अन्य शासकीय विद्यालयों के लिए सीखने-सीखाने की एक प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें स्कूल प्रैक्टिसेजटीम बिल्डिंग प्रोसेसएकेडमिक उन्नयनस्टैक होल्डर की भागीदारी सहित सभी विद्यालय से जुड़े विषय रहेंगे। स्मरणीय है कि सीएम राइज विनोबा रतलाम का एकमात्र शासकीय विद्यालय है जहां अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में कक्षा से 12 तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

विद्यालय के परीक्षा परिणामअन्य गतिविधियों में सफल भागीदारी सहित शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अनुकरणीय है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मासहायक संचालक श्री राहुल मंडलोईयोजना अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी आदि ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।

Trending