झाबुआ

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसियों  ने शहीद दिवस के रूप में मनाया*

Published

on

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसियों  ने शहीद दिवस के रूप में मनाया*
झाबुआ: 21मई मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आधुनिक जनक के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को समस्त कांग्रेस जनों ने शहीद दिवस के रूप में मनाया
इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समस्त कांग्रेसियों ने राजीव गांधी अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा के गगन भेदी नारो के साथ उनके पद चिन्हों  पर चलने का संकल्प दोहराया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहां की स्वर्गीय राजीव जी सूचना क्रांति के जनक होने के साथ देश में आधुनिकता के पक्षधर रहे थे देश में इलेक्ट्रॉनिक पद्धति कंप्यूटर सहित कई उपकरणों की सौगात  देश को उन्होंने ही दी उन्होंने ही दी आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आज हम शहीद दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं
कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ कांग्रेस संगठन मंत्री गोपाल शर्मा पार्षद विनय भाबर बबलू कटारा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवेश अमलियार किलू भूरिया जितेंद्र शाह संजय परमार टिटू खराड़ी खड़क सिंह वास्केल सूरज भूरिया दादू चौहान प्रभु सिंह भूरिया प्रभु सिंह भूरिया खूम सिंह सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे

Trending