RATLAM

नौतपा के पहले ही झुलसाने वाली गर्मी, मप्र के रतलाम में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा बीते एक सप्ताह से सूरज के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। तापमान में उछाल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Published

on

नौतपा के पहले ही झुलसाने वाली गर्मी, मप्र के रतलाम में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा बीते एक सप्ताह से सूरज के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं।

तापमान में उछाल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

  1. 25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा, गर्मी से लोग परेशान
  2. सूरज के रौद्र रूप ने बेहाल कर दिया है।
  3. दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों से सड़कों पर आवाजाही करने वाले लू की चपेट में आ रहे हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। गर्मी के चरम के लिए नौतपा में पारे के चढ़ने की संभावना रहती है, लेकिन इस बार मई माह में गर्मी के तेवर नौतपा की तरह ही तपा रहे हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा। यह मप्र में सर्वाधिक रहा। यह स्थित‍ि लगातार दूसरे दिन रही।सूरज के रौद्र रूप ने बेहाल कर दिया है। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों से सड़कों पर आवाजाही करने वाले लू की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-चार दिन भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। व्यापार-व्यवसाय पर भी भीषण गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी हीट अलर्ट जारी किया है।

बीते एक सप्ताह से सूरज के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। तापमान में उछाल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। कच्चे और पक्के मकान भट्टी की तरह तप रहे हैं। घरों में पंखे-कूलर से भी राहत नहीं मिल पा रही है। कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घरों के बाहर और छतों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।

मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। सुबह की आर्द्रता 43 प्रतिशत व शाम की 24 प्रतिशत रही, जो मंगलवार को क्रमश: 49 व 24 प्रतिशत थी।

पशु-पक्षी भी हलाकान, कई की मौत

गर्मी से पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। शहर में कई स्थानों पर पेड़ों पर डेरा डाले पक्षी गर्मी के चलते नीचे गिरे और दम तोड़ दिया। नगर निगम भवन के बाहर ही बड़ी संख्या में चमगादड़ मृत मिले।

एक नजर जिले के तापमान पर

तारीख-अधिकतम-न्यूनतम

22 मई 45.0 28.4

21 मई 45.6 28.5

20 मई 45.5 28.6

19 मई 44.2 28.5

18 मई 44.0 28.2

17 मई 43.6 27.8

16 मई 42.0 27.6

15 मई 40.0 27.6

(NAI DUNIYA SE SABHAAR)

Trending