अलीराजपुर

अलीराजपुर – जोबट के चमार वेगडा गांव मे लगी भीषण आग , एसडीएम वीरेंद्र सिंह , एसडीओपी नीरज नामदेव सहित प्रशासन का अमला पहुंचा मोके पर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
देखिए घटनास्थल का वीडियो

अलिराजपुर – जोबट के चमार बेगड़ा के जंगल मे अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गईं , जिससे आस पास के छेत्र मे भगदड मची , जैसे ही प्रशासन को इसकी सुचना मिली एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल , एसडीओपी नीरज नामदेव सहित वन विभाग एवं दमकल की गाड़िया मोके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है , आग के लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया , दोनों मुख्य अधिकारीयों सहित प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है ।

Trending