अलीराजपुर

अलीराजपुर – लूट की वारदात को दो दिन बीते , पुलिस के हाथ अभी भी खाली , जवाबदार अधिकारी पर भी ऐक्शन नहीं ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जोबट मे दो दिन पूर्व दिन दहाड़े खुले आम बदमाशों की गैंग ने बंदूक की नोक पर सोनी मोहल्ले मे स्थित सराफा व्यापारी के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया , इस घटना के आक्रोश मे कल दिन भर जिला बंद रहा , जोबट मे दिन भर मंत्री , विधायक , कलेक्टर , डीआईजी , एसपी सहित कई प्रमुख लोग घटना स्थल पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवार से मुलकात भी की , पर घटना के दो दिनों के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है , उपर से इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बदमाशों ले हौसले बुलंद है , लूट की घटना के 12 घंटे के भीतर दो मोटरसाइकल एवं दो मोबाईल की चोरी कर बदमाशों ने पुलिस को जिबान चिढ़ाने का काम किया , इसका सीधा सा अर्थ यही है की थाने मे बैठे मेडम ओर उनके कर्मचारीयों की वर्दी का डर अब बदमाशों के जहन से उतर चूका है , इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी इंदौर एवं जिले मे बैठे अधिकारीयों ने मेडम को नहीं हटाया जबकि ज़ब से मेडम का आगमन जोबट थाने मे हुआ तब से अपराधों मे कमी तो नहीं आई उल्टा अपराध बढ़ गए , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडम दिन भर की नौकरी करने के बाद अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर चली जाती है , मतलब थाना भगवान भरोसे जबकि जोबट शहर मे पिछले कुछ समय से हुई लगभग सारी घटना रात्रि मे ही हुई , पर इतना कुछ होने के बाद भी जिले मे बैठे प्रमुख अधिकारी महोदय मेडम को हटाने को तैयार नहीं है , कुल मिलाकर अब जोबट शहर की आम – जनता को खुद की सुरक्षा स्वयं करने ही पड़ेगी क्योकि जिले मे प्रशासनिक हालत देखकर लगता है की राम राज्य ओर प्रजा दुखी की कहावत को सिद्धि देने के संकल्प को परिपूर्ण करने ही प्रशासन मानेगा ।

नगर परिषद भी लापरवाह – ये हम इसलिए कह रहे है क्योकि नगर परिषद के लगें कैमरे लगभग पुरे शहर मे सिर्फ दिखावा कर रहे है , न केमरो का मैनेजमेंट न ही नए कैमरे लगाने की कोशिश , जनता से वोट मांगते समय बड़े बड़े वादे ओर चुनाव जितने के बाद वादे है वादों का क्या? कह कर पल्ला झाड लिया जाता है , कुछ भी घटना हो या गुरुवार के दिन सड़क जाम पुलिस से पूछो तो नगर परिषद जवाबदार ओर नगर परिषद से पूछो तो पुलिस जवाबदार मतलब कुल मिलाकर शहर का बेडा कोई उठाने को तैयार नहीं सिर्फ इसकी टोपी इसके सर वाला खेल जारी है ।

Trending