झाबुआ

तेरापंथ सभा झाबुआ के चुनाव हुए संपन्न…..मितेश गादीया सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत

Published

on

झाबुआ – श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार द्बिवर्षीय कार्यकाल के लिए देश में समस्त तेरापंथ सभा में चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है इसी कड़ी में तेरापंथ सभा झाबुआ ने अपने नवीन  सत्र 2024- 26 के लिए समाजजन की उपस्थिति मे मितेश गादिया को सर्वसम्मति से सभा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है । समस्त समाज जनों ने एक साथ एक स्वर में सहमति प्रदान करते हुए ,  शुभकामनाएं प्रेषित की ।

तेरापंथ सभा झाबुआ के नवीन सत्र 2024 – 26 के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रक्रिया का आयोजन शहर के एक निजी गार्डन में किया गया । कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के रूप में तेरापंथ समाज के संरक्षक ताराचंद गादीया व अशोक भंडारी उपस्थित थे । चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व दोनों चुनाव अधिकारी ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करते हुए प्रक्रिया प्रारंभ की । सर्वप्रथम चुनाव अधिकारी ताराचंद गादीया ने समस्त समाजजन की उपस्थिति में अध्यक्ष पद हेतु नाम दिए जाने की बात कही । अध्यक्ष पद हेतु काफी देर तक समाज जनों में आपस में ग्हन चर्चा चलती रही । तत्पश्चात पूर्व तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विपिन भंडारी ने तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पद हेतु मितेश गादीया का नाम प्रस्तावित किया । प्रस्ताव का समर्थन समाज के सुश्रावक राजेन्द्र चौधरी ने किया । उपस्थित समाज के सभी सदस्यों ने भी हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की । पश्चात चुनाव अधिकारी ने पुनः प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अन्य नाम हेतु समाज जनों से कहा । किसी भी अन्य नाम ना आने  पर दोनों चुनाव अधिकारी ताराचंद गादीया और अशोक भंडारी ने मितेश गादीया को नवीन सत्र 2024 – 26 के लिए तेरापंथ सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया । यह नवीन कार्यकाल 1 जून से प्रारंभ होगा । तेरापंथ समाज अध्यक्ष कैलाश श्रीमाल ने अपने कार्यकाल के दौरान की गई गतिविधियों से अवगत कराया और पश्चात सभा भवन की चाबी नवीन अध्यक्ष को सौंपी । चुनाव अधिकारी अशोक भंडारी ने नवीन अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा, नवीन कार्यकाल में गुरु इंगित अनुसार धार्मिक गतिविधियों का आयोजन करे तथा तेरापंथ महासभा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें । नवीन अध्यक्ष मितेश गादीया ने समाजजनों से अपने कार्यकाल के दौरान पूर्ण सहयोग देने हेतु निवेदन किया तथा तेरापंथ महासभा के निर्देशानुसार कार्य करने की बात कही ।इसी बीच मई माह में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा ……कौन बनेगा गुरु आराधक …..प्रतियोगिता का आयोजन आनलाईन किया गया था । जिसमें करीब 700 लोगों ने भाग लिया था करीब चार चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 11 लोगों का चयन किया गया। जिसमें हंसा गादीया का भी चयन होने पर समाज सुश्राविका रसना भंडारी ने मोती की माला पहनाकर सम्मान किया । वही समाज में धार्मिक गतिविधियों में निरंतर भाग लेने और ज्ञानशाला के संचालन हेतु श्रीमती दीपा गादीया का सम्मान,  महिला मंडल अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने किया । साथ ही साथ विगत कई वर्षों से निरंतर गुरुदेव के पैदल विहार के दौरान , राजेंद्र चौधरी एवं परिवार ने चौका व्यवस्था का लाभ लेने पर , समाज के पीयूष जैन व अशोक मांडोत ने राजेंद्र चौधरी का सम्मान किया व श्रीमती उषा कांसवा ने पुखराज चौधरी का सम्मान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक चौधरी ने किया ।

Trending