झाबुआ। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक शहंशाह ए झाबुआ हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली के झाबुआ उर्स 2024 का आयोजन परंपरागत रूप से 6 जुन 2024 से 9 जुन 2024 तक किया जा रहा है। जिला सदर जाकिर हुसैन,उर्स कमेटी के सचिव सईदु बाबा व प्रवक्ता इरशाद कुरैशी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की उर्स का आगाज 6 जुन बरोज जुमेरात को कुरान ख्वानी से किया जाएगा सुबह 8 बजे जमात खाना हुसैनी चौक जामा मस्जिद व नुरी मस्जिद में कुरान ख्वानी होगी, शाम 4 बजे हुसैनी चौक से चादर शरीफ का जुलुस निकाला जाएगा जो आस्ताने पर पहुंचेगा जहां चादर शरीफ पेश की जाएगी। 7 जुन को मिलाद शरीफ का आयोजन किया जाएगा जिसमें झाबुआ शहर के उलेमा बयान फरमाएगे। 8 जुन को रात्रि 9 बजे से महफ़िल ए सिमआ कव्वाली का आयोजन होगा जिसमें देश के मशहूर कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी कपासन व रेहान अली मेरठ अपने कलाम पेश करेगे। उर्स के आखरी रोज 9 जुन को सुबह 10 बजे महफ़िल ए रंग का प्रोग्राम होगा व दोपहर 2 बजे से मोहम्मद सलीम कुक्षी वालों की जानिब से लंगर ए आम का आयोजन होगा जिसके साथ ही झाबुआ उर्स 2024 का समापन हो जाएगा। गोरतलब हे की यह उर्स पिछले कई सालों से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतिक बना हुआ है, उर्स के दौरान बाबा की दरगाह पर हिंदू मुस्लिम एकता के अनूठी मिसाल देखने को मिलती हैं यहां बड़ी संख्या में सुफी,संतो के साथ ही हिन्दू मुस्लिम श्रद्धालु पहुंचते हैं।