अलीराजपुर – देखी खबर ओर उसका असर , बड़े सहाब ने यह आदेश जारी कर मेरी खबर को सत्यापित कर दिया , मेने कहा था न की मेडम जोबट थाने मे कम अलीराजपुर ज्यादा रहती है , हमें तो सूत्रों से जानकारी यह भी मिली है की मेडम को ज़ब थाने की जवाबदारी देकर जोबट भेजा जा रहा था तो मेडम ने अपनी शर्ते रखी थी की बड़े सहाब मे अलीराजपुर ही ज्यादातर रहूगी , अगर आप यह बात मानो तो मे जोबट की कमान लू , बताओ अब मतलब थाना प्रभारी जैसे पोस्ट वाले अब बड़े सहाब से शर्ते मनवायेगे , ओर अगर बड़े सहाब शर्ते मान कर थाना प्रभारी भेजते है तो उसे हटाएंगे कैसे क्योंकि भेजा तो उन्होंने ही है ओर अगर हटा दिया तो बदनामी हो जाएगी , अरे क्या ऐसे जिला चलेगा ज़ब थाना प्रभारी ओर कर्मचारी ही नहीं सुन रहे बड़े सहाब की तो ये आम – जनता की क्या सुनते होंगे उनके साथ ये केसा व्यवहार करते होंगे विचारणीय बिंदु है , ओर अगर अभी भी बड़े सहाब आपको मेडम पर भरोषा है तो आप स्वयं जांच बैठा कर मालूम कर लीजिए की लोकेशन कहा की है , पिछले कई समय से शहर से बाइक चोरी , चेन स्नेचिंग , लूट जैसी घटना हो रही पर अभी तक एक भी अपराधी क्यों पकड़ मे नहीं आया? क्यों घटनाओ पर लगाम नहीं लग पाई , बड़े सहाब ज़ब जवाबदार होने के बाद भी मेडम यहां रहती ही नहीं तो कर्मचारी भी यही सोचता होगा न की मेडम को कोई मतलब नहीं जोबट से तो हम क्यों गश्त करे मेहनत करे पर बड़े सहाब अब वक़्त गुजर चूका क्योंकि आपको ओर अन्य ऐसे अधिकारी जो निष्ठा से कार्य नहीं करते उनको भी पता है की परिणाम की घोसणा के बाद या ट्रांसफर हो जाएगा या आप लोग खुद करवा लोगे क्योंकि नाकामियों की भी हद है ओर हद अब पार हो चुकी….. क्योंकि अगर आप निष्ठा वान हो तो अभी तक जोबट की लूट की घटना होने के बाद जो छः टीमें बनी उनके साथ आप कहा गए स्वयं दबीश मारने बताइये जरा , जबकि आप जोबट मे चालानी कार्यवाही कर घटना के घाव पर मरहम कर मामले को इतिश्री करने मे तो लगें हो….।।
जोबट का एक किस्सा ऐसा भी… जल्द पढ़िए अगली खबर मे…. ओर हा मे इंसान से नहीं सिर्फ भगवान से डरता हु ..