झाबुआ

पुलिस अधीक्षक द्वारा थांदला मेघनगर क्षेत्र मे किया गया आकस्मिक निरीक्षण.                              अपराधो पर अंकुश लगाने गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों निगरानीशुदा बदमाशों का सघन चेकिंग अभियान.

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)  — झाबुआ जिले मे अपराधों की रोकथाम करने व अपराधियों पर नकेल कसनेके साथ हि शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ला की अगुवाई मे जिले साहित थांदला मेघनगर मे माध्यरात्रि समस्त थाना व चौकी की टीम द्वारा अपने क्षेत्र के गुंडे बदमाशों,असामाजिक तत्वों,निगरानीशुदा बदमाशों की चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी अनुसार कॉम्बिंग गस्त के दौरान 38 गिरफ्तारी वारंट,7 आबकारी एक्ट की कार्रवाही,1 जुआ सट्टा एक्ट की कार्रवाही,54 गुंडा चेक,111 निगरानी बदमाशो,31 अन्य साहित 7 जिला बदरो को चेक किया गया। सभी आपराधिक तत्वों को समझाईश दी गई की वह अपराधों से दूर रहकर परिवार के साथ जीवन यापन करे।पुलिस द्वारा जब भी उन्हे उपस्थीत् होने के लिए कहा जाए तो वे तत्काल उपस्थीत् होवे तथा क्षेत्र मे कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने मे स्थानीय पुलिस का सहयोग करे। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान देर् रात रास्ते मे बेवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों की चेकिंग कर उन्हे अपने घर पर रहने की समझाईश दी गई।

 

Trending