अलीराजपुर – हत्या का आरोपी 24 घंटे मे पकड़ लिया पर जोबट मे लूट के आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाए बड़े सहाब ओर मेडम , राम भरोसे थाने की एक ओर कहानी ।
गर ठान लिया तो मुमकिन नहीं सामना करना हमसे, कलम के साथ-साथ हम जिगर भी फौलादी रखते हैं..
अलीराजपुर – देखो भैया कट्ठीवाडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या जैसे मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पर जोबट लूट के आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पा रहे बड़े सहाब ओर मेडम? सुनो राम भरोसे थाने की एक ओर कहानी एक बात ओर पता लगी सूत्रों से…मेडम को एक बार एक कलमकार ने बताया की मेडम यहां फला फला जगह सट्टा चल रहा तो मानवता दिखाते हुए उस सट्टा खेलने या खिलवाने वाले के यहां छापा मारना था पर मेडम ने तो सोच से परे काम किया मेडम ने उस कलमकार का मेसेज उस सट्टे वाले को भेज दिया ओर बता दिया की ये कलमकार तुम्हारा दुश्मन है…. फिर क्या वो सट्टे वाला ओर वह कलमकार दुश्मन बन गए ओर मेडम ने अपना काम कर अपना हफ्ता या महीना वाला लक्ष्मी यंत्र का कार्यक्रम चालू रखा , मतलब आप सोचो की कलमकार यदि रक्षक समझकर बताए की यहां गलत हो रहा तो मेडम का काम उसे पकड़ना था या उसे शरक्षण देना , इसी बात से अंदाजा लगा सकते हो की यदि कोई आम – व्यक्ति यदि मेडम को बताए की मेडम यहां गलत हो रहा.. तो क्या मेडम सुनती होंगी? कार्यवाही करती होंगी? … इसलिए राम भरोसे थाना अब सिर्फ राम भरोसे ही है… क्योंकि लूट की घटना के आज पांच दिन बीते पर अभी तक एक सुराग तक नहीं खोज पाए जवाबदार…उपर से इनाम घोषित कर दिया मतलब लूट भी जनता के साथ हो ओर लुटेरों का सुराग भी जनता बताए मतलब आपका ख़ुफ़िया तंत्र सिर्फ बंदी हेतु जागरूक है ओर अपराधी खोजने का काम … जनता करे , तो फिर किस बात की तन्खा लेते हो भाई…..।।