आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला चिकित्सालय आगर का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा चिकित्सालयीन व्यवस्थाओं एवं संधारित कार्यलयीन रिकार्ड का अवलोकन किया तथा रोगी कल्याण समिति, स्टोर शाखा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के मेल वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा स्वास्थ्य सेवाओं एवं मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मरीजों से संबंधित सुविधाओं के संबंध में पायी जाने वाली कमियों को दूर किये जाने हेतु निर्देश सिविल सर्जन को दिये गए। कलेक्टर श्री सिंह ने एनआरसी यूनिट , पोषण पूनर्वास केन्द्र किचन, वैक्सीनेशन रूम, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डां का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की , इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री सर्वेश यादव, सिविल सर्जन सह. मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशांक सक्सेना, आर.एम.ओ. डॉ. जितेन्द्र कैथवाल, सहायक प्रबंधक अस्पताल प्रशासन, श्री राहूल पण्ड्या, स्टोर शाखा एवं आर.के.एस. प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार अटल एवं श्री कमलेश कुम्भकार एवं श्री अजय शर्मा उपस्थित रहें ।