अलीराजपुर – कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अलीराजपुर तहसील की खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकानों का निरीक्षण के दौरान सामग्री मिलान करने पर गेहूं चावल आदि में अंतर पाए जाने पर 38 राशन दुकानों को कारण बताओं सूचना पत्र अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे द्वारा जारी किए गए । उन्होने बताया कि अंतर सही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ 30 से 35 लाख रूपय की राजस्व वसूली की जाएगी । उन्होने बताया कि पूर्व में जारी कारण बताओं सूचना पत्र के माध्यम से अलीराजपुर तहसील की लगभग 20 दूकानों के वसूली आदेश भी जारी किए गए । जिसके तहत लगभग 20 से 25 लाख से अधिक की राजस्व वसूली राशि एकत्रित की जाएगी । उक्त जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई ।