झाबुआ

राष्ट्रीयसेविका समिति थांदला ने माता अहिल्या का त्रि शताब्दी वर्ष मनाया ।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)–  31 मई 2024 से देवी अहिल्याबाई होलकर का 300 वा जयंती वर्ष प्रारंभ हो गया है। संस्कृति और धरोहर की संरक्षण वंचितो और वनवासियों की उद्धारक नारी सशक्तिकरण की पक्षधर सुशासन की प्रतिमूर्ति अपने मालवा की पुण्यशोलका माता अहिल्या के त्रि शताब्दी वर्ष पर चित्र पर माल्यार्पण नगर की नारी शक्ति व राष्ट्र सेविका समिति की भगीनियो द्वारा किया गया । देवी अहिल्याबाई की त्रि शताब्दी वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुवे समस्त सनातनी धर्मलंबी ,समाज के बंधु भगिनी इस पर्व पर आयोजित होने वाले
आगामी कार्यक्रमों में पूर्ण मनोयोग से सहभाग करेंगे।उनके बताए हुवे मार्ग पर की सादगी , धर्मनिष्ठा और राष्ट्रीय स्वाभिमान के मार्ग पर अग्रसर होना ही है । आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई।

Trending