अलीराजपुर

अलीराजपुर – स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार हेतु जिला स्तर पर मॉनिटरिंग प्रबंधन हेतु कार्यशाला का आयोजन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम अलीराजपुर में शासकीय छात्रावास में स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार हेतु जिला जिला स्तर पर मॉनिटरिंग प्रबंधन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कलेक्टर डॉ बेडेकर का स्वागत सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग श्री संजय परवल द्वारा किया गया। स्वागत भाषण के दौरान श्री संजय परवल ने बताया की जिले में 157 जनजातीय कार्य विभाग के आश्रम, छात्रावास सहित कुल 177 छात्रावास संचालित है , कलेक्टर ने उद्बोधन में बताया की पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित ये कार्यशाला एक नवाचार जिले में किया जा रहा है, जिससे सभी हॉस्टल अधीक्षकों, बीईओ, बीआरसी सभी स्टेकहोल्डर्स हॉस्टल प्रबंधन में अपने कार्य समझ पाएंगे और जोबट अनुभाग द्वारा प्रारंभ किए गए इस अनुभाग को जिले में सभी जगह लागू भी किया जाएगा। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की जिले में करीब 13000 छात्र छात्राएं हॉस्टल, छात्रावास में रहते है, जिला प्रशासन द्वारा सभी छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड दिया जाएगा जिसमें उनके बेसिक सूचकांक एडमिशन के समय दर्ज किए जाएंगे एवं उसी कार्ड को आभा कार्ड में भी बदला जाएगा, ताकी वह जानकारी उसके पास जीवन भर रहे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा की रैंकिंग सिस्टम के लागू होने से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी, जिससे हॉस्टल की गुणवत्ता में सुधार आएगा , छोटे छोटे सुधार से भी बच्चो के जीवन में बड़े सुधार आ सकते है: जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी ने छात्रावास प्रबंधन पर मार्गदर्शन किया, उन्होंने बताया की छोटे छोटे सुधार से भी बच्चो के जीवन में बड़े सुधार आ सकते है, उन्होंने एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार की प्रशंशा करते हुए कहा की जिले में इसे लागू किया जाना चाहिए , एसडीएम जोबट श्री वीरेंद्र सिंह बघेल ने छात्र मासिक स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड की अवधारणा को बताया उन्होंने कहा की जब विद्यार्थी की स्वाथ्य की जानकारी रहेगी तो बीमारी के समय, पोषण के समय एक सही पोषण प्लान बनाके कुपोषण, सिकल सेल जैसी परेशानियों से निजात दिलाना आसान रहेगा। इसी के साथ उन्होंने छात्रावास निरीक्षण के लिए बनाए गए गूगल फॉर्म एवं रैंकिंग सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी , अलीराजपुर एसडीओपी श्री अश्विनी कुमार ने साइबर ठगी, सोशल मीडिया ट्रॉलिंग, हॉस्टल में रखे जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के बारे में जानकारी दी। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा जारी 1930 हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया जिसके द्वारा साइबर फ्रॉड की शिकायत की जा सकती है, उन्होंने बताया की जिले के सभी लोग 7587616701 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है। अन्त में छात्रावासो में पोषण एवं स्वास्थ्य के विषय में डॉ प्रीति राठौड़, डॉ अमित ने जानकारी दी , इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी, सीएमएचओ श्री कैलाश कल्याणी सहित समस्त बीइओ, बीआरसी, हॉस्टल वार्डन, शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Trending