झाबुआ

ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ….।

Published

on


झाबुआ – ज़िला हैंडबॉल संघ झाबुआ के तत्वाधान मे विगत एक माह से संचालित निशुल्क हैंडबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर का 6 जून को समापन हुआ । झाबुआ पुलिस कप्तान पद्मविलोचन शुक्ल की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि DSP कमलेश शर्मा , डा. नीरज सिंह राठौर की उपस्थिती मे संपन्न हुआ । समर कैंप समापन के प्रथम चरण में पुष्पमाला से सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर पुलिस कप्तान द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति रुचि और भविष्य में अच्छा खेल और अच्छी पढ़ाई के साथ उन्नति करने की समझाइए दी । पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि खेलों में करियर बनाने के लिए युवाओं में मेहनत और लगन होनी बेहद जरूरी है. किसी भी खेल में करियर बनाना आसान नहीं है इसके लिए समर्पण का भाव होना चाहिए ।  इस फील्‍ड में नाम, शोहरत और पैसा कमाने के कई मौके मिलते हैं। वही समाजसेवी नीरज राठौर ने खेल से स्वस्थ और स्वास्थ्य से शरीर और शरीर से समाज के विकास की बात कही । ज़िला हैंडबॉल संघ के संयोजक अवलोक शर्मा ने बताया की विगत एक 1 मई 2024 से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ,  जिसमें 78 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपना पंजीयन कराया एवं निरंतर पूरे माह प्रशिक्षण प्राप्त किया ।  इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान ज़िला हैंडबॉल संघ के सदस्य एवं नगर के समाजसेवी, गणमान्य लोगो द्वारा पूरे माह बच्चों को पौष्टिक स्वल्पाहार, की व्यवस्था की गई ।  समापन के अवसर पर हैंडबॉल संघ के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरीत की । विभिन्न आयु वर्ग के विजेता ,उपविजेता बालक बालिकाओं को उपहार ज़िला हैंडबॉल संघ की उपाध्यक्ष श्रीमति डा चारूलता दवे की ओर से दिए गए । इस अवसर पर ज़िला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वैभव सुराणा ने बच्चों को अच्छे खेल और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में उपस्थित लोकेश दवे, अजय रामावत, हरीश शाह लाला भाई , कमलेश जी पटेल ने भी बच्चों के उत्कृष्ट खेल की भूरी भूरी प्रशंसा की ।  समापन कार्यक्रम में झाबुआ हैंडबॉल संघ के सद्स्य सुबोध पेंटर,अनिल जैन,लोचन गुप्ता, मोहित पुरोहित, पुस्कर शर्मा, गिरीश निरंजनी , अजय शर्मा, बी के सिकरवार का विशेष सहयोग रहा ।  कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम परमार दादू भाई ने किया एव आभार कोषाध्यक्ष लोमेश गुप्ता ने माना ।

Trending