झाबुआ

तेरापंथ सभा कल्याणपूरा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 6 जून से 11 जून तक……

Published

on

कल्याणपूरा- तेरापंथ सभा कल्याणपुरा के द्वारा 6 जून से 11 जून तक छ: दिवसीय विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक्यूप्रेशर थैरेपी ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्था ,जोधपुर के डॉ.नरेंद्र खोत एवं उनकी टिम द्वारा बाईब्रेशन ,सुजोक,मेगनेटिक थैरेपी पद्धति के माध्यम से मात्र ₹100 ( एकबार) पंजींयन शुल्क में छः दिवस तक सभी बीमारियों का इलाज जैसे ब्लडप्रेशर , शुगर  ,पेटदर्द, मोटापा, गैस, कब्ज, कमरदर्द, सरवाईकल आदि समस्त बीमारियों का इलाज बिना दवाई गोली के किया जाएगा ।


शिविर सुबह करीब 9:00 बजे श्री जैन कल्याण आराधना भवन कल्याणपूर में प्रारंभ हुआ । मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमती मंजुला पीपाड़ा, मीना सेठिया, लीला धुधेडिया द्वारा मोतियों की माला व गुलदस्ता भेंट कर किया गया । तेरापंथ सभा के लोकेंद्र  धुधेड़िया एवं अणुव्रत समिति से मयूर भंडारी द्वारा साहित्य भेंट कर श्रीमती रितिका पाटीदार का सम्मान किया गया । तत्पश्चात शिविर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रितिका पाटीदार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । उनके द्वारा तेरापंथ सभा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह इलाज की पद्धति बहुत पुराने समय से चली आ रही हे और बिना किसी नुक़सान के बीमारी का उपचार होता है । उपस्थित सभासद से शिविर का अधिक से अधिक प्रचार करने हेतु बात की गई । जिससे इसका लाभ ग्रामीणों तक पहुँच सके । तत्पश्चात डॉ.नरेंद्र खोत द्वारा चिकित्सा पद्धति की जानकारी देते हुए बताया गया कि शिविर में बिना दवाई गोली के सभी बीमारियों का निदान किया जावेगा । सभा के अध्यक्ष महेश सेठिया द्वारा मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सदन से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु निवेदन किया गया । डिप्टी कलेक्टर रितिका पाटीदार द्वारा स्वास्थ शिविर से संबंधित संपूर्ण जानकारी तेरापंथ सभा के सदस्यों से ली तथा उपस्थित डॉक्टर से भी बीमारियों व इलाज संबंधित जानकारी प्राप्त की । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पीपाड़ा द्वारा किया गया एवं आभार शीतल दुधेड़िया द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम में तेरापंथ सभा कल्याणपूरा से श्रीमती रीटा मेहता,सरिता मेहता ,शकुन्तला रायबोरा एवं सभी समाज के प्रतिनिधिगण अभय घोड़ावत,विजय जैन ,नरेश घोड़ावत अनिल जैन , भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत राठौर , सरपंच श्रीमती लीला के अलावा अनेक जैन समाज व अन्य समाज के सदस्यगण उपस्थित थे । शिविर से संबंधित जानकारी के लिए महेश सेठिया (9425487619  ) व प्रदीप पीपाड़ा ( 7879757688 ) से संपर्क कर सकते हैं ।

कल्याणपूरा, मेघनगर , झाबुआ व आसपास के क्षेत्रवासी इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें और बीमारियों से संबंधित डॉक्टरों से परामर्श भी ले ।

मितेश गादीया , अध्यक्ष , तेरापंथ सभा , झाबुआ ।

Trending