जोबट

अलीराजपुर – जोबट पुलिस द्वारा ली गयी सराफ़ा व्यापारी की बैठक , सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/VID-20240607-WA0074.mp4
सुनिए एसडीओपी नीरज नामदेव ने क्या कहा..

अलीराजपुर – जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव व जोबट थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने बैठक कर सराफ़ा व्यापारियों से सुरक्षा के बारे में सुझावों का आदान प्रदान किया। व्यापारियों की समस्याएं भी जानी   विगत दिनों जोबट में सराफ़ा व्यापारी के यहां लूट की घटना को लेकर एसपी राजेश व्यास द्वारा टीम गठित कर जोबट पुलिस विभाग के कप्तान SDOP नीरज नामदेव व थाना प्रभारी सोनू सिटोले सहित पुलिस विभाग के द्वारा मात्र 7 दिनों में चोरी की घटना का पर्दा फास किया गया था जिससे सर्राफा व्यापारियों ने आज श्री रिसोर्ट पर बैठक आयोजित कर एसडीओपी नीरज नामदेव व थाना प्रभारी का स्वागत सम्मान किया जिसको लेकर सभी व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव रखें वहीं उपस्थित  एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के बारे में विचार विमर्श किया व सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे , अलार्म लगाये,रात में प्रकाश की व्यवस्था रखें। चौकीदार को भी रखें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पुलिस का सहयोग करे , किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से खतरा होने पर पुलिस को सूचना दें। इस दौरान व्यापारियों से समस्याएं भी जानी गईं। व्यापारियों की हर समस्या का गंभीरता से निस्तारण करने को कहा गया। इस दौरान सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी व सराफ़ा व्यावसायी सत्येंद्र सोनी हरीश जी सोनी अनिल जी सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे। वही सफल संचालन हरीश जी सोनी द्वारा किया गया व आभार व्यक्त धर्मेंद्र सोनी ने किया ।

Trending