झाबुआ

एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटकर दुकान में जा घुसा

Published

on

तीन घन्टें की मशक्कत के बाद क्रेनों की मदत से किया सीधा – यातायात रहा बाधित

थांदला। नगर के व्यस्ततम नगर परिषद चौराहें पर एक एलपीजी गैस से भरा ट्राला झाबुआ मार्ग से पेटलावद मार्ग कि ओर मुड़ने में अनियंत्रित हो गया व पूरा ही पलट कर संचालित हो रही दुकानों में घुस गया। हादसा सुबह सवेरे हुआ जिससे कोई जनहानि की सूचना नही है लेकिन यदि यह हादसा दिन में होता तो निश्चित दर्जनों जान आफत में आ जाती लंबें समय से बायपास के इस महत्वपूर्ण नगर परिषद चौराहें पर हादसों की आशंका बढ़ती जा रही है। इस चौराहें पर यह कोई पहला हादसा नही है इससे भी पूर्व अनेक बार हादसे हो चुके है लेकिन लगता है प्रशासन कोई नर बलि या बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है तभी वह इतनी बड़ी लापरवाही करते हुए इस व्यस्ततम चौराहें पर जहाँ एक उत्तरी ओर अस्पताल, पुलिस थाना व नगर में जाने का रास्ता है, दक्षिण कि ओर कॉलोनी, प्रशसनिक शासकिय विभाग, स्कूल व झाबुआ जाने का मार्ग है, पूर्वी और बस स्टैंड व पेतलावद जाने का मार्ग है तो पश्चिमी ओर अंतरराज्यीय गुजरात, राजस्थान व 8 लेन के लिए बायपास बना हुआ है ऐसे में सैकड़ों वाहन तेज गति से यहाँ से निकलते है लेकिन यहाँ सुरक्षा के नाम पर कोई भी व्यवस्था नही है।मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आने पर कुछ स्पीड ब्रेकर को प्रशासन ने अमानक बने होने से निकलवा दिया था ऐसे में रहवासियों ने भी अनेक बार इस चौराहें पर व स्कूल वालें स्थान को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है । जुलाई माह में स्कूल खुल जाएंगे ऐसे में इस मार्ग से बच्चों व अभिभावकों का आवागमन भी बढ़ जाएगा जिससे घरवालों को भी अपने बच्चों की चिंता बनी रहेगी। प्रशासन को इस खतरनाक चौराहें पर सेफ्टी के इंतजाम करने
की आवश्यकता है।

तीन घन्टें की मशक्कत के बाद किया सीधा

जिला प्रशासन को दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेते हुए दो हाइड्रोलिक क्रेन भेजी जिसकी सहायता से करीब 3 घन्टें कड़ी मशक्कत करते हुए उसे सीधा कर दिया गया। इस दौरान नगर के चारों मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहा जिससे पैसेंजर वाहन सहित अनेकों वाहन कतार में लगे रहे। बड़ा हादसा टालने के प्रयासों से स्थानीय प्रशासन के निर्णय से जहाँ कुछ लोगों परेशानी हुई वही प्रशासन की मुस्तेदी से बड़ा हादसा टल गया। इस सफल मिशन में जहाँ स्थानीय एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी दिनेश रावत, नायाब तहसीलदार पलकेश परमार, नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, फायर ब्रिगेड महबूब भाई, एसडीआरएफ टीम व होमगार्ड झाबुआ दल प्रमुख सी.डी. पिल्लई, सहित थांदला व झाबुआ होमगार्ड के पुलिस जवान जाबांजी से लगे रहे।

Trending