जोबट

अलीराजपुर – नमामि गंगे अभियान के तहत जोबट में बावड़ी का सफाई अभियान संचालित , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर , जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी , एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने किया निरिक्षण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – सीएम डॉ मोहन यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नमामि गंगे अभियान की शुरुआत की थी , उसी क्रम मे जिले भर मे जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद , समाजसेवी संस्थाओ एवं आम – जन के सहयोग से नदियों , तालाबों , बावड़ीयों की साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा , आज जोबट मे देवस्थान पर स्थित प्राचीन बावड़ी मे चल रही साफ सफाई के कार्य का निरिक्षण करने कलेक्टर डा अभय अरविंद बेडेकर , जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी , एसडीएम वीरेंद्र सिंह पहुँचे , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने बताया की पूरे देश में इस समय नमामि गंगे अभियान के तहत पानी को संरक्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जोबट में भी नगर परिषद द्वारा प्राचीन बावड़ी व नदी नालों की साफ-सफाई करवाकर इसे ठीक करवाया जा रहा है , एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया जोबट में बावड़ी का सफाई अभियान चलाकर गाड़ और मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है . इस कार्य में स्थानीय निकाय एवं युवाओ द्वारा सक्रिय सहभागिता कि जा रही है , उन्होंने बताया बावड़ी से निकाले गए पीपल आदि पौधों कों निकाल कर अन्य स्थानो पर रोपित किया जाएगा , साथ ही बावड़ी का सुधार कार्य भी किया जाकर बावड़ी कों पुनजीवित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया इस कार्य से बावड़ी का सौंदयीकरण के साथ जल भराव क्षमता में वृद्धि होंगी ।

Trending