बड़वानी

पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है “ऑपरेशन पवित्र”

Published

on



*✓बड़वानी पुलिस द्वारा जारी है “ऑपरेशन पवित्र”*

*✓पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है “ऑपरेशन पवित्र”*

*✓आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत किया जा रहा है बाउंड ओव्हर*

*✓बाउंड ओव्हर अवधी में पुनःअपराध करने पर धारा 122 CrPC के तहत की जा रही है प्रभावी कार्रवाई*

*✓पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जन सामान्य को अपराधियों से भय मुक्त रखने हेतु आगामी दिनों में भी जारी रहेगा “ऑपरेशन पवित्र”*

*✓अनावेदक  सुभाष पिता देवीसिंह बारेला और देवी सिंह पिता जाम सिंह बारेला निवासी ग्राम चिरमीरिया थाना वरला द्वारा धारा 107,116(3) CrPC के अंतर्गत बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनःअपराध करने पर धारा 122 CrPC अंतर्गत की गई कार्यवाही*

विवरण

            श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, SDOP श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में ज़मीनी विवाद  में ,लडाई-झगडा एंव मारपीट करने वालो के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशी से बाउण्ड ओव्हर किया गया है।
                 अनावेदक सुभाष पिता देवी सिंह बारेला और देवी सिंह पिता जाम सिंहबारेला  ग्राम चिरमीरिया थाना वरला जिला बड़वानी के विरुध्द पूर्व मे इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 107,116(3) CrPC का तैयार कर तहसील न्यायालय  वरला में पेश कर अनावेदकों को 10,000- 10,000/- की राशि से 6 माह के लिये बाउन्ड ओव्हर कराया गया था ।
                 आपरेशन पवित्र के तहत उक्त अनावेदक  सुभाष पिता देवी सिंह बारेला और देवी सिंह पिता जाम सिंह बारेला निवासी ग्राम चिरमीरिया द्वारा बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुन: मारपीट संबंधी विवाद किया गया जिस पर थाना वरला में अपराध क्र. 60/24 धारा 504, आईपीसी का पंजीबद किया गया।                अनावेदक सुभाष पिता देवीसिंह बारेला  और देवी सिंह पिता जाम सिंह बरेला निवासी चिरमीरिया  के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 06/24 धारा 122 CrPC की कार्यवाही कर तहसील कार्यालय वरला में पेश किया जाएगा। ‎

*यहां यह उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ “ऑपरेशन पवित्र” के तहत आज दिनांक का तक कुल 186 लोगों के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्रवाही कर 14,39000/- राशि की जा चुकी है वसूल एवं 08 बदमाशों को भेजा जा चुका है जेल*

Trending