झाबुआ – प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत पुलिस लाइन झाबुआ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना उपस्थित थी । साथ ही अतिथि के तौर पर
दिशा लर्निंग सेंटर , डीआरपी लाइन में प्रधान ज़िला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम में वृक्षारोपण की अपील करते हुए आमजन को पेड-पौधो के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि वृक्ष और हरियाली हमारे जीवन और धरती के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वायु प्रदूषण को कम करते हैं, जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करते हैं, मिट्टी का क्षरण रोकते हैं, जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं, और पर्यावरण को संतुलित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए, यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी मिलकर वृक्षों का संरक्षण करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।