झाबुआ

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में होगा रक्तदान शिविर का आयोजनब्लड डोनेशन टीम थांदला द्वारा करवाया जायेगा इस कैंप का आयोजन

Published

on

थांदला –  (वत्सल आचार्य)विश्व रक्तदान दिवस 14 जून पर थांदला के स्थानीय मेट्रो गार्डन पर ब्लड डोनेशन टीम 24×7 थांदला टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस बारे में टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया की ब्लड डोनेशन टीम विगत 8 वर्षो से क्षेत्र में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है और विभिन्न रूप में ब्लड की पूर्ति करने में लगी रहती हे और हर सेवा कार्य में हमेशा तत्पर हर रूप में रहती हे इसी कड़ी में टीम द्वारा यह दूसरा कैंप लगाया जा रहा है जिसमे टीम द्वारा झाबुआ एवम दाहोद की टीम से कॉर्डिनेट करके डोनेशन करवाया जायेगा ताकि जब भी हमारे यहाँ के मरीज वहा जाए तो उन्हे ब्लड की आपूर्ति हो जाए ज्यादा परेशान न होना पड़े , इस कैंप में डोनेट करने वाले समस्त महिला पुरुष को टीम द्वारा उपहार एवम प्रमाण पत्र भी भेट किया जाएगा| टीम के सदस्यों ने सभी से इस डोनेशन कैंप को सफल बनाने का आग्रह किया हे और किसी भी प्रकार की ब्लड डोनेशन कैंप एवम ब्लड की जरूरत संबंधित जानकारी लेने हेतु इन नंबर पर 9827010010,9755233215,8085859999 प्राप्त की जा सकतीं हे जो की 24*7 आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे
*कोन व्यक्ति कर सकता है रक्तदान*
***वह महिला पुरुष जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो
*** जिनका वजन 45 किलो से अधिक हो
***12.5 ग्राम हिमोग्लोबिन हो
***इन्सुलिन न लेने वाले मधुमेह मरीज

Trending