थांदला (वत्सल आचार्य) स्थानीय गवली समाज थांदला ने अपने विकासात्मक कार्यों के सहयोग में किए जा रहे कार्यों के साथ समाज में किसी परिवार के यहां गमी होती है वहां पर अंतिम यात्रा में कपड़ा प्रथा को बंद कर फूल माला से अंतिम विदाई देना तथा अंतिम संस्कार के बाद टावेल लेकर अंतिम संस्कार में शामिल व्यक्तियों से अपनी स्वेच्छा अनुसार राशि दान में प्राप्त करने का कार्य दिनांक 15 जनवरी 2021 से प्रारंभ किया गया है इस संबंध में समाज द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम निर्माण समिति जो की सार्थक परिवार थांदला के द्वारा संचालित की जा रही है उन्हें 12102 रुपए की राशि भेंट कर अन्य शहर में निवासरत समाज जनों के लिए एक नई प्रेरणादायक पहल है। यह राशि दिनांक 15 जनवरी 2021 से वर्तमान तक जितने भी गवली समाज थांदला के व्यक्ति स्वर्गवास हुए हैं उनके अंतिम संस्कार में एकत्रित की गई राशि है जिसका विधिवत एक रसीद समाज के रसीद कट्टा में काटकर हिसाब सुरक्षित कर तथा समाज में सहमति के आधार पर यह राशि मुक्तिधाम निर्माण समिति थांदला को भेट गई है समिति द्वारा उक्त राशि की विधिवत रसीद समाज को प्रदान की गई है जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी भी कार्य में आप स्पष्ट और पारदर्शिता रखोगे तो वह कार्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा समाज में अगर कार्य करना है तो लिखित के साथ-साथ स्पष्ट और पारदर्शी होना बहुत जरूरी है उसी से समाज विकास संभव है उक्त कार्य में मुक्तिधाम निर्माण समिति की ओर अपील की गई है कि नगर के समाज एवं गणमान्य नागरिक इस सर्व सुविधा युक्त मुक्तिधाम के निर्माण कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग करें मुक्तिधाम समिति की ओर से पंकज गौड़ (बाउजी), सुशिल शर्मा , अक्षय भट्ट, नितीन भट्ट, मनिष अहिरवार, तेजेस जैन, महेश गढ़वाल, जितेंद्र राठौड़, विजय जी जोशी, गगनेश जी उपाध्याय, मनोहर जी तथा स्थानीय गवली समाज के अध्यक्ष भगवती दुबेला ब्रजवासी, वरिष्ठ सदस्य भेरुलाल जी, रमेश जी, त्रिलोकचंद जी मेहते ,मुकेश मोरिया, सचिन जी बृजवासी, उमेश बृजवासी के साथ दिनेश मोरिया थांदला उपस्थित थे।