अलीराजपुर

अलीराजपुर – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सयुंक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर ने ग्रामीण एवं श्रमिकों के साथ किया श्रमदान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भवर ने जनपद पंचायत कट्टीवाडा के ग्राम गुड़ा बिजुरिया में स्टॉप डैम में ग्रामीण एवं श्रमिकों के साथ किया श्रमदान । इस दौरान सुश्री भंवर ने स्टॉप डेक के आस पास के जंगली पौधों की सफाई कराई साथ ही गहरीकरण और स्टॉप डेम के दरवाजों को दुरस्त कर लगाने के निर्देश दिए । इस दौरान उपस्थित सरपंच और सहायक सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत जिले के कई ग्राम पंचायतों में स्थित स्टॉप डेम पर ट्रेंचिंग , गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आपके ग्राम के स्टॉप डेम का साफ सफाई और गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया लेकिन आगामी दिनां में इस स्टॉप डेम के रख रखाव की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत के लोगो की होगी इस डेम को हमेशा स्वच्छ बनाए रखने से आस पास के लोगो को पीने या सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिले साथ ही ग्राम का वाटर लेवल भी बना रहेंगा। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अलीराजपुर श्री प्रजापति समेत ,उपयंत्री समेत ग्रामीण उपस्थित थे

Trending