झाबुआ

पर्यटन वायु सेवा व एयर एंबुलेंस सेवा योजना से आदिवासी बहुल जिला झाबुआ वंचित जिले के साथ किया सौतेला व्यवहार:साबिर फिटवेल*

Published

on

पर्यटन वायु सेवा व एयर एंबुलेंस सेवा योजना से आदिवासी बहुल जिला झाबुआ वंचित जिले के साथ किया सौतेला व्यवहार:साबिर फिटवेल*
झाबुआ: पर्यटन स्थलों को एयर कनेक्टिविटी  देने के लिए पीएम श्री वायु सेवा एवम एयर एंबुलेंस सेवा योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट से  कल शुभारंभ किया जिसमें उक्त योजना से प्रदेश के 8 जिले भोपाल जबलपुर रीवा सिंगरौली भोपाल खजुराहो ग्वालियर उज्जैन लाभान्वित हुए
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त पीएम श्री  पर्यटन वायु सेवा एयर एंबुलेंस सेवा योजना की सूची में  आदीवासी  बहुल झाबुआ जिला भी शामिल था कई बार भाजपा नेताओं ने झाबुआ जिले को यह सौगात मिलने का बखान किया था फिटवेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ से 18 किलोमीटर पर गुजरात 30 किलोमीटर पर राजस्थान 85 किलोमीटर पर महाराष्ट्र की सीमा लगती है वही पर्यटन स्थल मांडव हनुमंतिया धार नगरी देवझिरी मध्य प्रदेश का कश्मीर कहे जाने वाले कट्ठीवाड़ा जैसे क्षेत्र लगे हुए हैं आदिवासी बहुल जिले  को  पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एंबुलेंस  सेवा योजना से वंचित रखने पर केंद्र राज्य सरकार द्वारा झाबुआ जिले का नाम इस सूची में होते हुए भी स्वीकृति प्रदान नहीं की गई जबकि झाबुआ के गोपालपुर में कई वर्षों से हवाई पट्टी स्थित है ऐसी परिस्थिति  जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है जिससे जिले की जनता में मायूसी छा गई है  आदिवासी बहुल जिला झाबुआ का नाम सूची से बाहर करने पर केंद्र सरकार  व मध्य प्रदेश सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों का कांग्रेस विरोध करती हे

Trending