झाबुआ- सीएसआर पहल के तहत जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि (वीवो) द्वारा मध्य प्रदेश मे हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 14 जून 2024 को राजवाड़ा चौक झाबुआ पर कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं जनता को जागरूक करने हेतु जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VIVO Mobiles) के माध्यम से निशुल्क 150 हेलमेट वितरण किया गया।
सड़क हादसों में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओ मे मृत्यु का सबसे बड़ा कारण सिर मे चोट लगना होता है। हेलमेट के उपयोग से सर में चोट लगने का खतरा कम हो जाता है जिससे जान जाने की संभावना कम हो जाती है। सभी को पता है कि हेलमेट दुर्घटना में जान बचाने में बहुत कारगर साबित हो सकता है, इसके बावजूद वाहन चालक पहनते नहीं हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन लोगो को हेलमेट का उपयोग करने एवं यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया । सर्वप्रथम कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित महिलाओं (दो पहिया वाहन चालक) को हेलमेट वितरण किया गया । एसडीओपी रूपरेखा यादव और प्रभारी जनसंपर्क सुश्री वीणा रावत द्वारा भी महिलाओं को हेलमेट वित्तरित किए गए । तत्पश्चात पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम एस.एस. मुजाल्दे , एसडीम हरिशंकर विश्वकर्मा द्वारा भी उपस्थित पुरुष दो वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए । पुलिस कप्तान पद्म विभूषण शुक्ल द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन ना चलाएं । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की । इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, अपर कलेक्टर सुमेर सिंह मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला झाबुआ जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड जितेन्द्र मिश्रा , झोनल ब्रांच मेनेजर शोएब राओ , झोनल सेल्स मेनेजर निलेश जैन जी , कंपनी के ए.एस.एम नवनीत परिहार एवं झाबुआ शहर मे विवो मोबइल के डिस्ट्रीब्यूटर अर्पण जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VIVO Mobiles) आगे भी इस तरह से मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों मे सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान मे यातायात प्रबंधन पुलिस के मार्गदर्शन मे नि:शुल्क हेलमेट वितरण जारी रखेगी, वीवो मोबाईल पूरे देश मे 10,000 हेलमेट का वितरण करेगी । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चौहान द्वारा किया गया ।