RATLAM

जल गंगा संवर्धन अभियान ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रमदान वृक्षारोपण तथा जल संगोष्ठी आयोजित की गई

Published

on

जल गंगा संवर्धन अभियान ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम

श्रमदान वृक्षारोपण तथा जल संगोष्ठी आयोजित की गई

रतलाम 14 जून 2024/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखंड सैलाना के ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों सहित लगभग 300 ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम में निर्माणाधीन चेक डैम पर श्रमदान तथा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जल संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेलजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तवएसडीएम श्री मनीष जैनसीईओ जनपद श्री गोवर्धन मालवीयहार्ट फुलनेस संस्था के प्रदेश प्रभारी श्री गजेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिअधिकारीकर्मचारी तथा हार्ट फुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में जल संरक्षण तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण के कार्यों में शासन प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधिसामाजिक संस्थाओ तथा स्थानीय आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उनका नियमित रखरखाव बहुत जरूरी है। यह जिम्मेदारी सभी को सामूहिक रूप से उठाना होगी।

हार्ट फूलनेस संस्था के प्रदेश प्रभारी श्री गजेंद्र गौतम ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। एसडीएम श्री जैन ने जल संवर्धन कार्य को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि निरूपित करते हुए भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में बताया। सहायक परियोजना अधिकारी श्री अभिसार हाडा ने जल गंगा समर्थन अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की प्रस्तुति दी। हार्ट फुलनेस के प्रोजेक्ट प्रभारी श्री अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शिवगढ़ वन क्षेत्र के 2000 एकड़ क्षेत्र में उनकी संस्था वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण का काम कर रही हैइसके अंतर्गत अब तक 72 प्रकार के 51 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। आगामी सत्र में कुल लाख पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण के साथ ही छोटी-बड़ी 35 जल संरचनाओ का निर्माण किया जा चुका हैइससे लगभग 30 करोड़ लीटर वर्षा जल एकत्रित होकर वर्ष भर पौधों की सिंचाई की जा सकेगी। जल संरचनाओं में तालाबमिनी चेक डेम बनाए गए हैंसिंचाई के लिए रेन गन स्थापित की जा रही है।

जनपद सदस्य श्रीमती गीताबाई श्री प्रभुलाल भाबरश्री सुभाषपरियोजना अधिकारी श्री राजेश पाटीदारवन विभाग के रेंजर श्री ए.के. नागोरियासरपंच संघ के अध्यक्ष श्री समरथ भाबरसहायक यत्री श्री पवारश्री संजय खंडेलवाल तथा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन श्री नीरज शुक्ला ने किया तथा आभार श्री गोवर्धन मालवीय माना।

Trending